Story Created by Aishwarya Gupta 

Video: दुल्हन के जोड़े में बेहद प्यारी लगीं सुरभि चंदना, शादी में नाचते हुए किया प्यार का इज़हार 

इश्कबाज और नागिन जैसे टीवी शोज से पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने आखिरकार अपने ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी रचा ली है. 

Instagram/@shrenuparikhofficial

सुरभि चंदना की ग्रैंड वेडिंग जयपुर में हुई है. दोनों सितारों ने धूमधाम से अपनी शादी रचाई है.

Instagram/@dearmansi

अब इस शादी के जश्न की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसे देख लोग कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Instagram/@shrenuparikhofficial

करण शर्मा की दुल्हन बनीं सुरभि चंदना अपनी शादी के हर पल को एन्जॉय करती नज़र आईं. एक्ट्रेस पिंक और ब्लू लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Instagram/@shrenuparikhofficial

सुरभि ने सॉन्ग 'कहानी सुनो' पर परफॉर्म करते हुए ब्राइडल एंट्री ली. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी. 

Instagram/@shrenuparikhofficial

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक और वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें सुरभि और करण हाथ पकड़ कर शादी के फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं. 

Instagram/@shrenuparikhofficial

शादी से पहले सुरभि की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए. जो खूब वायरल भी हुए. 

Instagram/@shrenuparikhofficial

हल्दी के फंक्शन में सुरभि येलो छोड़ पर्पल आउटफिट में तैयार होकर पहुंचीं. अपने बॉयफ्रेंड का हाथ पकड़कर सुरभि ने फंक्शन में डांस करते हुए एंट्री ली. 

Instagram/@shrenuparikhofficial

एक्ट्रेस हल्दी लगवाते हुए काफी खुश दिख रही हैं और डांस करते-करते एन्जॉय कर रही हैं. सुरभि के साथ श्रेनु पारिख भी डांस करती दिख रही हैं. 

Instagram/@shrenuparikhofficial

सुरभि चंदना के सभी प्री वेडिंग फंक्शन खूब धूमधाम से हुए. साथ ही उनकी वेडिंग भी काफी लैविश तरीके से हुई है.

Instagram/@shrenuparikhofficial

और देखें

2 बीवियों, 4 बच्चों के साथ यूट्यूबर अरमान मलिक ने शेयर की परिवार की खूबसूरत तस्वीरें

5 साल में बदल गया है 'संध्या बींदणी' का लुक

कौन हैं 'JDJ 11' की 'लाफ्टर क्‍वीन' मनीषा रानी

ये हैं भारत की सबसे अमीर महिलाएं, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश

Click Here