@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

पॉजिटिव एनर्जी से भर जाएगा आपका Living room,  अपना लें ये 8 Vastu tips

08/04/2025

Image credit: Unsplash

घर के मेन गेट की तरह लिविंग रूम की दिशा भी महत्वपूर्ण होती है. उत्तर, पूर्व या पश्चिम दिशा में लिविंग रूम बनाना अच्छा माना जाता है.

Image credit: Unsplash

लिविंग रूम में लाइट कलर्स जैसे कि सफेद, क्रीम, या पेस्टल रंग पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ावा देते हैं.

Image credit: Unsplash

पौधे लिविंग रूम में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ावा देते हैं. पौधों को उत्तर या पूर्व दिशा में रखना अच्छा माना जाता है.

Image credit: Unsplash

अगर लिविंग रूम में इलेक्ट्रॉनिक टूल जैसे कि टीवी और कंप्यूटर रखें हैं, तो इन्‍हें दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें.

Image credit: Unsplash

लिविंग रूम में लाइटिंग के लिए नेचुरल लाइट चुनें. प्राकृतिक प्रकाश को बढ़ावा देने के लिए खिड़कियां और दरवाजे यूज करें. 

Image credit: Lexica

दीवारों पर पॉजिटिविटी, समृद्धि और सद्भाव लाने वाली पेंटिंग्‍स लगाएं. जैसे प्रकृति के दृश्य मन को शांति देने का काम करते हैं.

Image credit: Unsplash

लिविंग रूम का गेट उत्तर या पूर्व दिशा में रखें, ये घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करने में मदद करता है.

और देखें

 गर्मी में oily skin की केयर कैसे करें 

Click here