@Instagram/saanandverma
Byline - Aishwarya Gupta
चाय बनाने के बाद इस
तरह यूज़ करें बची हुई चायपत्ती, बेहद काम आएंगी ये टिप्स
21/11/2024
Image credit: Unsplash
चाय पीना हर किसी को पसंद होती है, ब्रेकफास्ट में पीनी हो या शाम को पकोड़ों के साथ इसका आनंद लेना हो. लेकिन आप भी सोचते होंगे कि बची हुई चायपत्ती का आखिर क्या करें.
Image credit: Unsplash
चाय बनाने के बाद इसकी बची हुई पत्तियों को हम में से ज्यादातर लोग बेकार समझ कर फेंक देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए.
Image credit: Unsplash
चाय बनाने के बाद इसकी बची हुई पत्तियों का इस्तेमाल घर के कई कामों में अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Image credit: Unsplash
चाय की बची पत्तियां पौधों के लिए खाद का काम कर सकती हैं. इन्हें सूखाकर या सीधे मिट्टी में मिला लें. यह मिट्टी की फर्टिलिटी बढ़ाती हैं और पौधों को नरिश करती है.
Image credit: Unsplash
चाय की पत्तियां किचन की सफाई के लिए बहुत प्रभावी होती हैं. इन्हें फर्श या बर्तनों पर रगड़कर इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह सतह से ग्रीस और गंदगी को हटाने में मदद करती हैं.
Image credit: Unsplash
टैनिन से भरपूर चाय की बची हुई पत्तियों का यूज़ फर्नीचर की पॉलिश के रूप में भी किया जा सकता है.
Image credit: Unsplash
इसका पानी लकड़ी की सतह पर लगाएं और थोड़ी देर बाद इसे कपड़े से साफ करें, यह फर्नीचर को शाइन और मजबूती देता है.
Image credit: Unsplash
चायपत्तियों को मसालों के साथ बांधकर छोले के कुकर में डालकर उबाला जा सकता है. इससे छोले का कलर डार्क ब्राउन दिखता है.
और देखें
इन टिप्स के साथ सर्दियों में अपने कमरे को रखें गर्म, नहीं पड़ेगी रूम हीटर या ब्लोअर की जरूरत
Click here