Blazer
NDTV

Byline: Aishwarya Gupta

NDTV

21/11/2024

इन टिप्स के साथ सर्दियों में अपने कमरे को रखें गर्म, नहीं पड़ेगी रूम हीटर या ब्लोअर की जरूरत

Blazer

Image credit: Lexica

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए हम लोग रूम हीटर या ब्लोअर का काफी ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह हमारी हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है. 

Blazer

Image credit: Lexica

ऐसे में घर को गर्म रखने के लिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन नेचरल उपाय लाए हैं, जिन्हें आप आसानी से अपना सकते हैं.

Blazer

Image credit: Lexica

दरवाजों और खिड़कियों पर मोटे और डार्क कलर के पर्दे लगाएं, जिससे सर्द हवाएं घर के अंदर न आएं. 

Image credit: Lexica

साथ ही फर्श पर रंग-बिरंगे गर्म कालीन बिछाने से भी घर गर्म रहेगा और वातावरण में नमी नहीं होगी.

Image credit: Lexica

घर में गरम लाइट्स जैसे कैंडल्स या वार्म लाइट्स का इस्तेमाल करने से कमरा गर्म रहता है और ठंडक कम महसूस होती है.

Image credit: Lexica

हॉट वॉटर बैग से आप सोफे या बेड को गर्म रख सकते हैं. यह ठंड से राहत दिलाता है और आरामदेह महसूस होता है.

Image credit: Lexica

सर्दियों में बेड को गर्म रखने के लिए कई गर्म रुई वाले तकिया और वार्म बेडशीट का उपयोग करें. इससे आप रात में आराम से सो सकते हैं.

Image credit: Lexica

अगर कमरा या फ़्लैट टॉप फ़्लोर पर है, तो छत के फ़र्श पर कुछ न रखें. इससे सीधी धूप छत के फ़र्श पर पड़ती है और कमरा रातभर गर्म रहता है.

और देखें

Amazon sale: यहां है किचन का वो सामान, जो खाना बनाना कर देगा आसान

सर्दियों से पहले अपने रजाई-कंबल की बदबू को झट से कर लें दूर, बस आजमा लें ये तरीके

इन ट्रेंडी टॉप के साथ हर जगह दिखें अट्रैक्टिव और स्टाइलिश, 300 रुपए से शुरू है इनका प्राइस

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here