@Instagram/saanandverma 
Story created by Aishwarya Gupta 

रेड ड्रेस में बला की खूबसूरत लगीं 'कही तो होगा' फेम आमना शरीफ, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

पॉपुलर टीवी शो 'कही तो होगा' से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. 

Instagram/@aamnasharifofficial

अब हाल ही में आमना शरीफ ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जो आग की तरह इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. 

Instagram/@aamnasharifofficial

इन खूबसूरत तस्वीरों में आमना शरीफ को रेड कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है, जिसमें एक्ट्रेस का लुक काफी ग्लैरमस लग रहा है. 

Instagram/@aamnasharifofficial

तस्वीरों में आमना शरीफ की खूबसूरती देखते ही बन रही है. फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. 

Instagram/@aamnasharifofficial

वहीं, जो लोग टीवी सीरियल 'कही तो होगा' के दिनों से आमना शरीफ को फॉलो करते हैं, वह लोग सालों बाद उनके लुक को देखकर हैरान हैं.

Instagram/@aamnasharifofficial

दरअसल नई तस्वीरों में आमना शरीफ को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना आसान नहीं है. 

Instagram/@aamnasharifofficial

बता दें कि आमना शरीफ 41 साल की हैं. एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस का इस तरह से हैरान होना लाजमी है.

Instagram/@aamnasharifofficial

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमना शरीफ ने फिल्मों, टीवी शोज के अलावा म्यूजिक वीडियो में भी काम किया. छोटे पर्दे पर एक्ट्रेस को आखिरी दफा सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में देखा गया था.

Instagram/@aamnasharifofficial

और देखें

'अनुपमा' के वनराज शाह की ऑनस्क्रीन बहु किंजल संग ये रोमांटिक तस्वीरें देख भड़के फैंस, कही ये बात 

click here