क्या दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम? एक्टर ने बताई सच्चाई
Story By Aishwarya Gupta
09/05/2024
टीवी के फेमस कपल्स में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं.
Instagram/@shoaib2087
कपल को लोगों का खूब प्यार मिलता है, साथ ही दीपिका और शोएब अपने व्लॉगस के जरिए लोगों के दिलों पर छाए रहते हैं.
Instagram/@shoaib2087
दीपिका और शोएब ने साल 2018 में शादी की थी. वहीं, पिछले साल कपल माता-पिता बने. दीपिका ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम रुहान रखा गया.
Instagram/@shoaib2087
कहा गया कि प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका का वजन बढ़ गया था, नाकि वह प्रेग्नेंट थीं. अब सेकंड बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल पूछे जाने लगे हैं.
Instagram/@shoaib2087
इस बीच एक और अफवाह तेजी से उड़ने लगी कि दीपिका कक्कड़ फिर से प्रेग्नेंट हैं, लेकिन ये अटकलें सिर्फ अफवाह ही साबित हुईं.
Instagram/@shoaib2087
इस समय शोएब, दीपिका और उनका पूरा परिवार छुट्टियां मना रहा है. शोएब के पिता के 60वें बर्थडे के लिए परिवार लोनावला गया हुआ है.
Instagram/@shoaib2087
इस बीच, शोएब की दादी ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि जल्द ही कपल को दूसरा बच्चा भी हो.
Instagram/@shoaib2087
यह सुनकर शोएब थोड़ा शरमा गए. हालांकि, इसी दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि वे दूसरा बच्चा नहीं चाहते हैं और अभी तो बिल्कुल ही नहीं.
Instagram/@shoaib2087
यानी कि साफ हो गया कि पिछले साल पैरेंट्स बने शोएब और दीपिका अभी अपने पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं और दूसरे बच्चे की प्लानिंग के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे.
Instagram/@shoaib2087
एक्टिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाले दीपिका-शोएब अब यूट्यूब पर भी काफी ध्यान दे रहे हैं. दोनों यूट्यूब व्लोगर्स हैं और उनके फैंस वीडियोज को काफी पसंद करते हैं.
Instagram/@shoaib2087
औरदेखें
तारक मेहता के 'टप्पू' यानी राज अनादकट के हाथ लगा नया शो, एक्टर ने फैंस को दी गुड न्यूज
क्या हिना ने रचा ली शादी? माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं एक्ट्रेस ने किया खुलासा
'अनुपमा' फेम टीटू यानी कुंवर अमरजीत ने 5 बार ठुकराया है 'बिग बॉस' का ऑफर
'अनुपमा' की श्रुति ने सेट से शेयर किया अपना ग्लैमरस लुक, दीवाने हुए फैंस रूपाली गांगुली को भूले