क्या अनुपमा को अलविदा कहने वाले है अनुज फेम गौरव खन्ना, एक्टर ने खुद किया खुलासा
Story created by Aishwarya Gupta
टीवी का फेमस सीरियल अनुपमा पिछले कई सालों से टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है.
Instagram/@gauravkhannaofficial
इस सीरियल के सभी स्टार्स को फैंस का खूब प्यार मिलता है. साथ ही सभी को काफी पॉपुलैरिटी भी मिली है.
Instagram/@gauravkhannaofficial
अनुपमा का किरदार निभा रहीं रुपाली गांगुली और अनुज के किरदार से फेमस हुए गौरव खन्ना की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
Instagram/@gauravkhannaofficial
सीरियल में गौरव खन्ना अपने स्टाइलिश अंदाज़ से दर्शकों के दिलों पर छा गए थे. उनकी एक्टिंग को भी फैंस ने काफी पसंद किया.
Instagram/@gauravkhannaofficial
इन दिनों शो में अनुपमा और अनुज की जुदाई दिखाई जा रही है. मगर हालिया ट्रैक को देख उम्मीद लगा रहे थे कि शायद उनकी फेवरेट जोड़ी फिर से एक हो जाएगी.
Instagram/@gauravkhannaofficial
दरअसल, श्रुति के गोली लगने के बाद कहा जा रहा है कि शायद उनका ट्रैक खत्म हो जाएगा और फिर से अनुज की जिंदगी में अनुपमा की एंट्री होगी.
Instagram/@gauravkhannaofficial
इसी बीच गौरव खन्ना के शो छोड़ने की खबरों से लोग काफी परेशान हो गए थे. वहीं, अब एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया है.
Instagram/@gauravkhannaofficial
गौरव खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'मुझे नहीं पता कि ये कहां से आया है. मुझे इसमें कोई सच्चाई नजर नहीं आती, क्योंकि मैं अपने शो के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं.'
Instagram/@gauravkhannaofficial
'इन दिनों ऑनलाइन बहुत सारी फर्जी खबरें सामने आती हैं. मैं समझता हूं कि जब लोग किसी शो को पसंद करते हैं तो उनके अपने विचार होते हैं, लेकिन यह खबर बिल्कुल भी सच नहीं है.'
Instagram/@gauravkhannaofficial
अब अनुपमा सीरियल में देखना होगा कि क्या सच में अनुपमा और अनुज एक बार फिर साथ आ जाएंगे या नहीं.
Instagram/@gauravkhannaofficial
औरदेखें
इस तरह सेलिब्रेट की अंकिता-विक्की ने अपनी एनिवर्सरी, फूलों से सजे बेड से शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
सुरभि चंदना ने पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, समुंद्र किनारे एक-दूजे में डूबे नजर आए कपल