दरक गई जमीन, लगी आग, ढहे मकान, जापान में भूकंप से तबाही की तस्‍वीरें 

Image credit: PTI

नए साल के पहले दिन ही जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण 6 लोगों की मौत हो गई है.

Image credit: Unsplash

सरकार के तरफ से बयान जारी करके जानकारी दी गई कि भूकंप के कारण कम से कम 6 घरों को नुकसान हुआ है. कुछ लोग घर के अंदर भी फंसे हुए हैं. 

Image credit: AFP

जापान मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनियों को वापस ले लिया है. लेकिन प्रशासन ने तटीय क्षेत्र के लोगों को अपने घरों में ना लौटने की सलाह दी है.

Image credit: AFP

जापान के इशिकावा प्रान्त के कनाज़ावा में एक मंदिर में भूकंप के बाद एक टोरी गेट क्षतिग्रस्त हो गया.

Image credit: PTI

जापान के इशिकावा प्रान्त के वाजिमा में आए भूकंप के बाद ज़मीन पर दरारें देखी गईं. 

Image credit: PTI

जापान के इशिकावा प्रान्त के वाजिमा में भूकंप के बाद आग लग गई.

Image credit: AFP

जापान में आए भूकंप के कारण सड़कों के फर्श तक उखड़ गए.

Image credit: AFP

जापान के इशिकावा प्रान्त के कानाज़ावा में भूकंप से कई घर गिर गए. पश्चिमी जापान में भूकंप ने घरों, कारों और नौकाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया.

Image credit: PTI

जापान के इशिकावा प्रान्त के सुज़ू में आए भूकंप के बाद एक पुल पर दरारें देखी गईं.

Image credit: PTI

जापान के इशिकावा प्रान्त के अनामिज़ुमाची में भूकंप के बाद एक कार ढह गई सड़क के अंदर फंस गया.

Image credit: PTI

कौन है मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा? जिसके ऊपर पत्नी के साथ मारपीट का लगा आरोप!

@Instagram/vivek_bindra

Click Here