@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta 

सुबह Glowing और
Fresh Face पाने के लिए सोने से पहले जरूर यूज़ करें ये Skin Care Products

03/05/2025

Image credit: Pexels

दिनभर की थकान और प्रदूषण से आपकी स्किन को राहत देने के लिए नाइट स्किनकेयर बेहद जरूरी है. सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सुबह उठने के बाद आपका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आए. 

Image credit: Pexels

क्लेंज़िंग बाम मेकअप और गंदगी को स्किन से हटाता है बिना इसके नैचुरल ऑयल्स को हटाए. यह मेकअप की परतों को कठोर रगड़ के बिना ही तोड़ देता है.

Click Here
Image credit: Pexels

हर रात फेस क्लींजर का यूज़ करना चेहरे पर बचे हुए मेकअप या ऑयल को हटाता है. यह बंद रोमछिद्रों और पिंपल्स से बचाव करता है.

Click Here
Image credit: Pexels

एक्सफोलिएटिंग टोनर धीरे-धीरे डेड स्किन सेल्स को साफ करता है और स्किन को स्मूथ, ग्लोइंग व हेल्दी दिखने में मदद करता है.

Click Here
Image credit: Pexels

एक अच्छा मॉइस्चराइज़र स्किन की नमी को लॉक करता है और इसके पुनर्जीवन प्रक्रिया का समर्थन करता है. यह आपको सुबह ग्लोइंग और फ्रेश स्किन के साथ उठने में मदद करता है.

Click Here
Image credit: Pexels

हाइड्रेटिंग अंडर-आई सीरम जिसमें एक्टिव इंग्रेडिएंट्स होते हैं, वह ड्रायनेस, पिगमेंटेशन और फाइन लाइन्स जैसी आम समस्याओं से लड़ने में मदद करता है.

Click Here
Image credit: Pexels

एक्टिव इंग्रेडिएंट्स से युक्त लिप बाम होंठों को नमी और पोषण प्रदान करता है, जिससे सूखे और फटे होंठों से राहत मिलती है.

Click Here
Image credit: Pexels

ऐलोवेरा जेल आपकी स्किन को रातभर हाइड्रेट करता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और यह सनबर्न को शांत करने के लिए एक फेमस उपाय है.

Click Here
Image credit: Pexels

स्लीपिंग मास्क गहरी नमी और पोषण प्रदान करता है. यह स्किन के टेक्सचर और लुक को भी बेहतर बनाता है.

Click Here

और देखें

सिंपल-सी बालकनी को खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाएंगी ये बजट-फ्रेंडली चीजें

Click here