गर्मी में घर को ठंडा रखने के 8 आसान तरीके
Story created by Renu Chouhan
08/04/2025 गर्मियां बढ़ रही हैं और घर के अंदर का तापमान भी ठंडा कम हो रहा है. लेकिन आपको यहां कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपका घर ठंडा रहेगा.
Image Credit: Pixabay
1. डार्क परदे - गर्मियों के दौरान क्रीम, ग्रे, फिरोजी, नीले, हरे जैसे ठंडे रंगों के डार्क परदे लगाएं.
Image Credit: Pixabay
2. दिन में बंद - धूप के दौरान घर के परदों को लगा लें, इससे धूप घर के अंदर की जमीन गर्म नहीं कर पाती.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
3. खिड़कियां खोलें - रात के समय में टेम्परेचर कम होता है, उस दौरान बाहर की ठंडी हवा अंदर आने दें.
4. पौधे लगाएं - घर में मनी प्लांट, तुलसी, एरेका पाम, स्नेक प्लांट जैसे पौधों को घर के अंदर लगाएं.
Image Credit: Unsplash
5. गैजेट कम - टीवी, ओवन, पीले बल्ब जैसे उपकरण गर्मी पैदा करते हैं. इनका उपयोग सीमित रखें और LED बल्ब लगाएं.
Image Credit: Unsplash
6. दिन में 2 से 3 बार गीले पोछे से फर्श साफ करें. इससे गर्मी कम लगती है और घर ठंडा रहता है.
Image Credit: Unsplash
7. घर में अगर पेंट करवा रहे हैं तो हल्के और ठंडे रंग करवाएं. जैसे सफेद, नीला, हल्का हरा ये कमरे को ठंडा रखते हैं.
Image Credit: Unsplash
8. दिन के समय जिन कमरों का इस्तेमाल नहीं हो रहा, उनके दरवाज़े बंद रखें ताकि ठंडी हवा बची रही.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
क्या संतरे और कीनू पर आपको भी उल्लू बनाता है फलवाला, फर्क समझिए
बदलते मौसम में स्किन को बचाएंगे ये 7 टिप्स
Click Here