Byline: Aishwarya Gupta

27/11/2024

इन टिप्स के साथ पूरी सर्दियां अपने कंबलों को रखें फ्रेश और क्लीन, नहीं पड़ेगी धोने की जरूरत

Image credit: Unsplash

सर्दियां आते ही हमारे कम्बल और रजाई निकल जाती है. लेकिन हर विंटर सीजन उन्हें फ्रेश और साफ़ रखने के लिए बार-बार धोना पड़ता है.

Image credit: Unsplash

अगर आप भी विंटर में रजाई को फ्रेश और क्‍लीन रखने के किफायती तरीके ढूंढ रहे हैं, तो ये टिप्स आपके काफी काम आने वाली हैं. 

Image credit: Unsplash

ये टिप्स न सिर्फ आपके समय की बचत करेंगे, बल्कि आपको संक्रमण या किसी तरह की बीमारियों से भी बचाने का काम करेंगी. 

Image credit: Unsplash

तो चलिए जानते हैं कि विंटर सीजन में अपने कम्बल और रजाई को किस तरह साफ-सुथरा और फ्रेश रखा जाए. 

Image credit: Unsplash

आप रजाई को अगर गंदगी से बचाना चाहते हैं तो इन पर एक वॉशेबल कवर डालें. इससे धूल, गंदगी और पसीना सीधे रजाई पर नहीं लगेगा. साफ़ रखें के लिए कवर को समय पर धोते रहें.

Image credit: Unsplash

हर 10 से 15 दिनों में रजाई को धूप में रखें और कुछ कुछ घंटे पर उलटते पलटते रहें. इससे रजाई में मौजूद नमी और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और रजाई फ्रेश रहती है.

Image credit: Unsplash

अगर रजाई पर हल्का दाग लग जाए, तो उस पर बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. बाद में ब्रश से रगड़कर साफ कर दें. बदबू खत्म हो जाएगी.

Image credit: Unsplash

रजाई से अगर बास आने लगे तो आप इस पर समय-समय पर फैब्रिक फ्रेशनर स्प्रे करें. ऐसा करने से रजाई से अच्छी खुशबू आती रहेगी और यह ताजा रहेगी.

और देखें

Amazon sale: यहां है किचन का वो सामान, जो खाना बनाना कर देगा आसान

सर्दियों से पहले अपने रजाई-कंबल की बदबू को झट से कर लें दूर, बस आजमा लें ये तरीके

इन ट्रेंडी टॉप के साथ हर जगह दिखें अट्रैक्टिव और स्टाइलिश, 300 रुपए से शुरू है इनका प्राइस

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here