जब पानी में भिड़े दो टाइगर, देखते रह गए लोग
Story created by Renu Chouhan
18/04/2025 तस्वीरें जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की हैं.
Image Credit: Unsplash
इस पार्क में दो बाघ, एक बंगाल टाइगर जिसका नाम है भीम और दूसरी है स्कंडी जो कि एक मादा है.
Image Credit: PTI
Image Credit: PTI
दोनों ही पानी में एक-दूसरे संग खेलते नज़र आए.
नज़ारा इतना शानदार था कि वहां मौजूद हर शख्स इनकी इस मस्ती को देखता रह गया.
Image Credit: PTI
बता दें, मौसम गर्मी का है ऐसे में हर जानवर अब पानी के करीब ही रहेगा.
Image Credit: Unsplash
ऐसा सिर्फ नाहरगढ़ में ही नहीं बल्कि हर जगंल में होगा.
Image Credit: PTI
क्योंकि मई-जून के मौसम में ही सभी जानवर पानी की तलाश बाहर निकलते हैं.
Image Credit: PTI
अगर आपको जानवरों को देखना पसंद है तो इस मौसम में सफारी जाएं, आपको ज्यादातर जानवर दिख जाएंगे.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
एकलौता स्तनधारी जानवर जो उड़ सकता है
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
बिना कानों के सांप कैसे सुनते हैं आवाज?
Click Here