@Instagram/saanandverma
Created By: Renu Chouhan
तीन बेटे और लकड़ी का बंडल
एक गांव में बूढ़ा आदमी और उसके तीन बेटे रहते थे. ये तीनों बेटे पूरे गांव में सबसे मेहनती थे.
Image Credit-MetaAI लेकिन वो तीनों हमेशा झगड़ते रहते थे, उनके बूढ़े पिता ने तीनों को कई बार समझाया लेकिन हर बार वो फेल हुए.
Image Credit-MetaAI कुछ महीने बाद वो बूढ़ा आदमी काफी बीमार हो गया, इसीलिए उसने बेटों को एकता और प्यार सिखाने का एक प्लान बनाया.
Image Credit-MetaAI उसने तीनों बेटों को घर में बुलाया और तीनों को 1-1 लकड़ी का टुकड़ा दिया और उसे तोड़ने को कहा.
Image Credit-MetaAI तीनों एक-दूसरे को देखकर थोड़ा हंसे और झट से उस लकड़ी के टुकड़े को तोड़ दिया. फिर अपने पिता को दिखा दिया.
Image Credit-MetaAI लेकिन पिता ने कहा कि अभी एक काम और बाकी है, इस बार उस बूढ़े आदमी ने तीनों को एक-एक लकड़ी का बंडल दिया.
Image Credit-MetaAI और कहा कि अब इसे तोड़कर दिखाओ. तीनों थोड़े घबराए और भरपूर कोशिश करने के बाद भी असफल रहे.
Image Credit-MetaAI अब उस बूढ़े आदमी ने कहा कि अब तीनों मिलकर एक बंडल को एक बार में तोड़ो, ऐसा करने पर तीनों ने तीनों लकड़ी के बंडल तोड़ दिए.
Image Credit-MetaAI इस पर पिता ने उन्हें समझाया कि तुम तीनों एकजुट होकर बड़े से बड़ा काम कर सकते हो, लेकिन अलग-अलग नहीं.
Image Credit-MetaAI पिता की ये बात सुन तीनों को अहसास हुआ कि वो तीनों एक-साथ मिलकर सबकुछ कर सकते हैं.
Image Credit-MetaAI मॉरल - एकता से सारे काम किए जा सकते हैं.
Image Credit-MetaAI Disclaimer - ये सभी काल्पनिक कहानियां हैं, इनका NDTV से कोई लेना-देना नहीं है.
Image Credit-MetaAI और देखें
देखो! मेरा दिल कितना खूबसूरत
click here