इस शख्स ने बना डाला पार्ले-जी बिस्किट से 'राम मंदिर', Video देख इंटरनेट पर लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

X/@Madhu_SudhanT

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में अब कुछ दिन बचे हैं. पूरा देश राममय हो चुका है. करोड़ों राम भक्त इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Image Credit: ANI 

सोशल मीडिया पर भी आए दिन राम भक्त के तमाम वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. कई राम भक्त अनोखे अंदाज में अपनी भक्ति दिखा रहे हैं.

Image Credit: ANI 

इस कड़ी में एक शख्स ने अपने टैलेंट से सभी राम भक्तों का दिल जीत लिया है. उन्होंने बिस्किट से कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

X/@Madhu_SudhanT

वायरल हो रहे इस वीडियो में युवक ने 20 किलो पार्ले-जी बिस्कुट का उपयोग कर भव्य राम मंदिर की एक शानदार रेप्लिका बनाई है.

X/@Madhu_SudhanT

रेप्लिका में बिस्किट के अलावा थर्मोकोल, प्लाईवुड और गोंद का भी इस्तेमाल किया गया है. वायरल वीडियो में युवक को बिस्किट से मंदिर की रेप्लिका बनाते हुए देखा जा सकता है. 

X/@Madhu_SudhanT

इस राम मंदिर की 4 बाई 4 फीट की रेप्लिका बनाने में पांच दिन का समय लगा है. साथ ही फैंस इस वीडियो पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. 

X/@Madhu_SudhanT

ये मूर्तियां राजस्थान के ग्राम बंसी पहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनाई गई हैं.

X/@Madhu_SudhanT

और देखें

जानें कौन हैं राम के अनोखे भक्त रामनामी, पूरे शरीर पर गुदवाते हैं राम का नाम

PRANK पर महिला को आया गुस्‍सा, उड़ेल दिया उबलता हुआ पानी...Video

मुंबई से लेकर उत्तराखंड तक, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले दुल्हन की तरह सज रहा है देश

इस तरह नासा के पहले रोबोटिक लूनर रोवर VIPER के साथ चंद्रमा पर भेजें अपना नाम

Click Here