ये है वीडियो गेम टेट्रिस को हराने वाला दुनिया का पहला बच्चा, उम्र जान रहे जाएंगे हैरान 

Image Credit: Pexels

पिछले 40 सालों से जिस वीडियो गेम को कोई नहीं हरा पाया, उसे 13 साल के एक बच्चे ने मात दे दी. 

Image Credit: Unsplash 

यह बच्चा अमेरिका का रहने वाला है और इसका नाम है विलिस गिब्सन, जो वीडियो गेम टेट्रिस की किल स्क्रीन तक पहुंचने वाला दुनिया का पहला शख्स बन गया है. 

Image: Blue Scuti/YouTube

गेमिंग की दुनिया में विलिस को 'ब्लू स्कूटी' के नाम से जाना जाता है. विलिस गेम के 157वें लेवल तक पहुंचने वाला पहला गेमर है.

Image: Blue Scuti/YouTube

वीडियो गेम टेट्रिस रिलीज होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई प्लेयर किल स्क्रीन तक पहुंचा हो. 

Image Credit: Pexels

विलिस गिब्सन ने 21 दिसंबर, 2023 को एक लाइवस्ट्रीम के दौरान 40 मिनट तक तेज गति से गेम खेलकर टेट्रिस के एनईएस वर्जन को हराने की असंभव उपलब्धि हासिल की.

Image: Blue Scuti/YouTube

आपको बता दें, टेट्रिस के एनईएस वर्जन को पहले केवल AI ने हराया था, किल स्क्रीन तब होती है जब कोई खिलाड़ी ऐसे स्तर पर पहुंच जाता है जिससे गेम क्रैश हो जाता है.

Image Credit: Unsplash 

वहीं, 2010 में गेमर थोर एकरलुंड, लेवल 30 तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं. इसके कारण अन्य गेमर्स ने यह देखने के लिए हाइपरटैपिंग और अन्य तकनीकों को अपनाया कि वे कितनी दूर तक जा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash 

यह पजल वीडियो गेम खिलाड़ियों को 7 अलग-अलग शेप के ब्लॉक को घुमाने और जोड़ने की चुनौती देकर प्लेयर के दिमाग को कसरत कराता है. 

Image Credit: Pexels

असम के गोलाघाट में बस और ट्रक के बीच हुई भयानक टक्कर, हादसे में 12 की मौत और कई घायल 

Image credit: ANI

Click Here