राम मंदिर में डेढ़ महीने तक अनवरत जलेगी ये धूपबत्ती, KM तक फैलेगी खुशबू

Twitter@PraveenJha_In

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. 

Image Credit: PTI

श्रीराम मंदिर को महकाने के लिए गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी धूपबत्ती अयोध्या लाई गई है. 

Image Credit: PTI

धूपबत्ती का स्वागत करने के लिए सैकड़ों लोग जगह-जगह खड़े और जय श्री राम के नारे लगाते दिखे. इसका निर्माण वडोदरा तरसाली गांव के विहाभाई ने तैयार किया है. 

Twitter@PraveenJha_In

108 फीट की धूप बत्ती साढ़े तीन फ़ीट की गोलाई में स्थित है. इसे पंच तत्व से बनाया गया है. इसमें गुग्गुल धूप 376 किलोग्राम खर्च किया गया है. साथ ही  376 किलोग्राम नारियल पाउडर का भी उपयोग किया गया है. 

Twitter@PraveenJha_In

जानकारी के अनुसार इसे तैयार करने में देसी गाय का गोबर, देसी गाय का घी, धूप सामग्री सहित अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां का इस्तेमाल किया गया हैं.

Twitter@PraveenJha_In

1415 किलोग्राम गाय का गोबर, 100 सुगंधित फूल का पाउडर 108 किलोग्राम घूंप के सेंट का उपयोग कर इसे 6 महीने में तैयार किया गया है. एक विशेष ट्रक से इसे गुजरात से अयोध्या लाया गया है.

Image Credit: PTI 

3610 किलो वजन की ये धूपबत्ती करीब डेढ़ महीने तक अनवरत चलेगी और करीब 50 किलोमीटर क्षेत्र में अपनी खुशबू फैलाएगी. 

Image Credit: PTI 

और देखें

Maldives row: भारत के साथ आया इजरायल, शेयर की लक्षद्वीप की खूबसूरत तस्‍वीरें, कहा...

PRANK पर महिला को आया गुस्‍सा, उड़ेल दिया उबलता हुआ पानी...Video

iPhone में है दम! 16,000 फीट ऊंचाई से गिरने के बाद भी नहीं हुआ फोन को कोई नुकसान

इस तरह नासा के पहले रोबोटिक लूनर रोवर VIPER के साथ चंद्रमा पर भेजें अपना नाम

Click Here