@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta 


क्या आप भी मोबाइल
चेक करने की आदत से हो गए हैं परेशान? ये टिप्स दिला सकती हैं छुटकारा 

03/10/2024

Image Credit: Lexica



आजकल के टाइम में हर किसी के पास स्मार्टफोन है. बच्चों से लेकर बड़ों तक में स्मार्टफोन की लत दिनों-दिन एक गंभीर समस्या बनती जा रही है.

Image Credit: Lexica

स्मार्ट फोन का अधिक यूज घातक भी हो सकता है. यदि आप भी उन लोगों में हैं जो स्मार्ट फोन के बिना नहीं रह पाते हैं तो यकीन मनिए ये आप बड़ी गलती कर रहे हैं.

Image Credit: Lexica

यह आपकी मेंटल हेल्थ को तो नुकसान पहुंचाएगा ही आपसी रिश्तों को भी बिगाड़ सकता है.

Image Credit: Lexica

अगर आप भी अपनी इस आदत से परेशान हो चुके हैं और इस लत को छोड़ना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीके आपके काम आ सकते हैं.

Image Credit: Lexica

यदि आप स्मार्टफोन की लत से बचना चाहते हैं तो फोन को खुद से दूर रखने की कोशिश करें. 

Image Credit: Lexica

मोबाइल की लत से बचने के लिए नोटिफिकेशन को साइलेंट मोड पर रखें. ऐसा करने से आपको बार-बार फोन देखने की जरूरत नहीं होगी. 

Image Credit: Lexica

जब आपको लगे कि मन मोबाइल की ओर जा रहा है, तो खुद को किसी और काम में बिजी कर लें. इससे आपको काफी मदद मिलेगी. 

कई लोगों में सोने से पहले और उठते ही मोबाइल देखने की आदत होती है. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो बंद कर दें. इससे आपको काम पर फोकस करने में भी मुश्किल होगी.

Image Credit: Lexica

और देखें

बिग बॉस 18 की ये कंटेस्टेंट होंगी हाइस्ट पेड, एक दिन की फीस जान उड़ जाएंगे होश

ndtv.in