@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

ये हैं वो 7 जगहें, जहां आपको साध लेनी चाहिए चुप्‍पी

11/04/2025

Image credit: Unsplash

आपने कुछ ऐसे लोग देखे होंगे, जिन्‍हें बात करना बेहद पसंद होता है, लेकिन कई बार हर जगह बात करना, आपको हंसी का पात्र बना सकता है.

Image credit: Lexica

ऐसे में आइए जानते हैं, ऐसी कौन-सी जगहें हैं, जहां आपको चुप रहना चाहिए.

Image credit: Unsplash

दो लोग बात कर रहे हैं, और अपने आप ही एक पक्ष का साथ दे रहे हैं. ऐसे में अधूरी बात सुनकर बोलने से बेहतर है कि आप पहले पूरी बात जान लें.

Image credit: Unsplash

जब आपको लगे कि आप बहुत ज्‍यादा इमोशनल फील कर रहे हैं, और बात करते ही आपके आंसू छलक उठेंगे, तो चुपी साध लें.

Image credit: Lexica

कभी-कभी हम ईंट का जवाब पत्‍थर से देने के चक्‍कर में ऐसे शब्‍दों का प्रयोग करने लगते हैं, जो सामने वाले को अत्‍यंत दुखी कर सकते हैं, ऐसी स्थिति में चुप रहना बेहतर होता है.

Image credit: Unsplash

आपको बहुत गुस्‍सा आ रहा है और आप चिल्‍लाए बिना अपनी बात नहीं कर सकते, तो बेहतर होगा कि आप चुप रहें.

Image credit: Lexica

जब लगे कि सामने वाला आपकी बात को तवज्‍जो नहीं दे रहा है, तो शांत और चुप रहना सही रहता है.

Image credit: Unsplash

रिश्‍ते बहुत नाजुक होते हैं, इनमें शब्‍दों का बहुत महत्‍व होता है. अगर लगे कि आपके शब्‍द रिश्‍तों को नुकसान पहुंचा सकते है, तो चुप रहें.

Image credit: Unsplash

ऑफिस में होने वाले झगड़ों में चुप्पी बनाए रखने से आप विवाद को बढ़ने से रोक सकते हैं.

और देखें

चिड़चिड़ा हो गया है आपका बच्चा, उसके गुस्से को इन बेस्ट टिप्स से करें कंट्रोल

Click here