@Instagram/saanandverma 
Story created by Aishwarya Gupta 

ये हैं टीवी इंडस्ट्री की
हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस, फीस चार्ज में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती हैं टक्‍कर

फिल्मों और ओटीटी के इस दौर में छोटे पर्दे का भी अपना अलग अस्तित्व है. आज भी कुछ दर्शकों का वर्ग ऐसा है, जो रोजाना टीवी पर शो देखना पसंद करता है. 

Instagram/@shweta.tiwari

टीवी जगत के सितारों के प्रति फैंस की दीवानगी भी बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं है. यहां तक कि पॉपुलैरिटी में ये टीवी स्टार्स बॉलीवुड सेलेब्स को कड़ी टक्कर देते हैं. 

Instagram/@rubinadilaik

छोटे पर्दे की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो अपने लाइफस्टाइल को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं. 

Instagram/@jasminbhasin2806

वहीं, अपने काम के लिए यह फीस भी अच्छी खासी लेती हैं और फीस चार्ज करने में यह बॉलीवुड स्टार्स को भी पीछे छोड़ रही हैं. 

Instagram/@priyankachaharchoudhary

घर-घर में अपने किरदार 'अनुपमा' से लोकप्रिय हुईं रूपाली गांगुली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 

Instagram/@rupaliganguly

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूपाली गांगुली एक शो का 1 से 1.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं. 

Instagram/@rupaliganguly

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से फेमस हुईं एक्ट्रेस हिना खान अपने स्टाइलिश अंदाज़ के लिए लोगों के दिलों पर राज करती हैं. 

Instagram/@realhinakhan

हिना शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' के एक एपिसोड के लिए 1 लाख से 1.25 लाख रुपये चार्ज करती थीं.

Instagram/@realhinakhan

टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बिग बॉस 15 जीतने के बाद मिली थी. 

Instagram/@tejasswiprakash

बिग बॉस के बाद उन्हें नागिन 6 में देखा गया, इस शो के लिए उन्होंने काफी मोटी रकम वसूली थी.

Instagram/@tejasswiprakash

छोटे पर्दे की सफल एक्ट्रेस की लिस्ट में शिवांगी जोशी की खास जगह है. शिवांगी अपने लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं. 

Instagram/@shivangijoshi18

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'खतरों के खिलाड़ी 12' में शिवांगी जोशी ने 12 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज किया था. 

Instagram/@shivangijoshi18

और देखें

'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए रोहित शेट्टी ने बढ़ाई अपनी 50% फीस, अब इतना करेंगे चार्ज

click here