'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए रोहित शेट्टी ने बढ़ाई अपनी 50% फीस, अब इतना करेंगे चार्ज
  Story created by Aishwarya Gupta
                बिग बॉस के खत्म होने के बाद दर्शकों को रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. 
  Instagram/@itsrohitshetty
                खतरों के खिलाड़ी का इस बार 14वां सीजन आने वाला है. इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं.
  Instagram/@itsrohitshetty
                अब तक इस शो को लेकर कई स्टार्स के नाम भी सामने आ चुके हैं. लेकिन अभी तक शो में शामिल होने वाले स्टार्स के नाम की फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है.
  Instagram/@itsrohitshetty
                इसी बीच अब शो के होस्ट रोहित शेट्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे. 
  Instagram/@itsrohitshetty
                रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी ने इस बार 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए अपनी फीस बढ़ाने की डिमांड की है.
  Instagram/@itsrohitshetty
                रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित ने अपनी फीस में 10 या 20 नहीं बल्कि पूरे 50% का इजाफा करने की बात कर रहे है. 
  Instagram/@itsrohitshetty
                कथित तौर पर, रोहित इस शो के एक एपिसोड को होस्ट करने के लगभग 60 से 70 लाख रुपये चार्ज करेंगे. 
  Instagram/@itsrohitshetty
                इस लिहाज से वो 'खतरों के खिलाड़ी' के पूरे सीजन के लिए करीब 16 करोड़ रुपये से ज्यादा लेंगे.
  Instagram/@itsrohitshetty
            और देखें
  डिलीवरी के बाद रुबीना दिलैक का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देख दिल हार बैठे फैंस
  Video: सेकंड प्रेग्नेंसी के दौरान झूम-झूम कर नाची 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना
          Click Here