उड़ते हुए विमान का दरवाजा उखड़ कर हवा में उड़ा, दिल दहला देने वाला मंजर कैमरे में हुआ कैद, देखें Video

Image Credit: NDTV

अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स विमान का दरवाजा आज फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही हवा में उड़ गया. 

Twitter@zigoraldama

इस घटना को देखकर प्लेन में मौजूद यात्रियों के होश उड़ गए. वीडियो में उनका डर साफ दिखाई दे रहा है. 

Twitter@zigoraldama

सामने आए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सेंटर-केबिन निकास द्वार विमान से पूरी तरह से अलग हो गया. दरवाजा उखड़ते ही वहां मौजूद लोग काफी डर और सहम गए. 

Twitter@zigoraldama

यात्रियों में उथल-पुथल साफ दिखाई दे रही है. कुछ लोग हाथों की मुठ्ठी को बांधे डरे सहमे हुए थे तो वहीं कुछ लोग अपनी चिंता एक दूसरे से साथ बांटने लगे.

Twitter@zigoraldama

अलास्का एयरलाइंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,"पोर्टलैंड से ओन्टारियो, सीए के लिए AS1282 को आज शाम डिपार्चर के तुरंत बाद एक घटना का अनुभव हुआ." 

Twitter@zigoraldama

"फ्लाइट को 171 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स के साथ पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से वापस उतर दिया गया. हम जांच कर रहे हैं कि क्या हुआ और जैसे ही यह सामने आएगा तो अधिक जानकारी शेयर करेंगे."

Twitter@zigoraldama

असम के गोलाघाट में बस और ट्रक के बीच हुई भयानक टक्कर, हादसे में 12 की मौत और कई घायल 

Image credit: ANI

Click Here