@Instagram/saanandverma 
11/06/2024
Byline Shikha Sharma

अगले कुछ दिन रखें अपना ख्‍याल, बढ़ने वाला है टेंपरेचर, पहुंचेगा 45 पार

दिल्ली-NCR में एक बार फिर हीट वेव का असर देखने को मिलने वाला है. 

Image credit: PTI

IMD के अुनसार, 12 जून से लेकर 17 जून के बीच हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है और पारा 45 डिग्री के पार पहुंच जाएगा.

Image credit: PTI

11 जून तक पारा 44 डिग्री के पार दिख रहा है. डॉक्टरों की सलाह है कि हीट वेव के दौरान घरों से बिल्कुल ना निकलें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं ताकि डिहाइड्रेशन का शिकार ना हो पाएं.

Image credit: PTI

मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो 11 जून को आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है और पारा 44 डिग्री के पार पहुंच सकता है. 

Image credit: PTI

वहीं 12 जून से लेकर 13, 14, 15, 16 और 17 जून तक पारे के 45 डिग्री से ज्यादा पहुंचने की संभावना जताई गई है.

Image credit: Unsplash

साथ ही साथ किसी भी तरीके के कोई भी बादल छाने या बारिश या तेज तूफान के असर को भी मौसम विभाग ने नहीं दिखाया है. 

Image credit: Unsplash

इससे साफ तौर पर जाहिर है कि NCR वालों को एक बार फिर भीषण और तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

Image credit: PTI

बीते दिनों दिल्ली में पारा 50 डिग्री के भी पार पहुंच गया था और बिजली की आपूर्ति भी अपने बीते रिकॉर्ड को तोड़ चुकी थी.

Image credit: PTI

डॉक्टर भी इस दौरान ज्यादा से ज्यादा समय तक घर के अंदर रहने और खूब तरल पदार्थ पीने की सलाह दे रहे हैं.

Image credit: PTI

और देखें

 Aadhar Card पर कैसे करें फोटो अपडेट?

click here