आने वाले दिनों में 'अनुपमा' में दिखेंगे ये बड़े और नए ट्विस्ट, शादी से पहले भाग जाएगा अनुज!
Story By Aishwarya Gupta
15/04/2024
'अनुपमा' टीवी का पॉपुलर शो तो है ही, साथ ही अनपमा घर-घर में अपनी खास पहचान बनाए हुए है.
Instagram/@starplus
15/04/2024
अनुपमा शो टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहता है. अनुपमा की कहानी फैंस को काफी पसंद आती है.
Instagram/@starplus
15/04/2024
इन दिनों शो की कहानी पूरी तरह अमेरिका पर फोक्स्ड हो गई है. पूरी शाह और कपाड़िया फैमिली अमेरिका चली गई है. एक तरफ तोषू-पाखी के ड्रामे खत्म ही नहीं हो रहे हैं.
Instagram/@starplus
15/04/2024
तो दूसरी तरफ श्रुति अब जल्द अनुज से शादी करने वाली है. लेकिन अब जल्द शो में नए और बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
Instagram/@starplus
15/04/2024
जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुज अपनी शादी से गायब हो जाएगा. अनुज को न पाकर श्रुति और आध्या शॉक्ड हो जाएंगे.
Instagram/@starplus
15/04/2024
आध्या कहेगी कि अनुपमा ने उसके पापा को छुपा लिया है. साथ ही आध्या अनुपमा पर उसकी खुशियां छीनने का इल्जाम लगाएगी.
Instagram/@starplus
15/04/2024
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुज देविका से मिलने जाएगा. देविका अनुज और अनुपमा को एक बार फिर से साथ लाने की कोशिश करेगी.
Instagram/@starplus
15/04/2024
साथ ही देविका आध्या को रियलिटी चैक देगी कि मालती देवी ने उसे अनुपमा के खिलाफ भड़काया था और अगर अनुपमा नहीं होती तो वो शायद जिंदा ही नहीं होती.
Instagram/@starplus
15/04/2024
अब ये देखना वकाई मजेदार होगा कि इसके बाद क्या आध्या का मन बदलेगा और अनुज-अनुपमा फिर से एक होंगे.
Instagram/@starplus
15/04/2024
औरदेखें
'झलक दिखला जा 11' जीतने के बाद मनीषा रानी को नहीं मिली प्राइज मनी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
क्या हिना ने रचा ली शादी? माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं एक्ट्रेस ने किया खुलासा
जन्नत जुबैर के लिए शुरू हुआ ईद का जश्न, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें
'अनुपमा' की श्रुति ने सेट से शेयर किया अपना ग्लैमरस लुक, दीवाने हुए फैंस रूपाली गांगुली को भूले