Teddy Day 2024: क्यों सेलिब्रेट किया जाता है टेडी डे? जानें इसके पीछे की दिलचस्प वजह 

Story created by Aishwarya Gupta 

फरवरी का महीना लव बर्ड्स के लिए बेहद खास होता है. इस महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है. 

Image credit: Pexels

वैलेंटाइन वीक में अलग-अलग नामों से दिन सेलिब्रेट किए जाते है. लव वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे और फिर आता है टेडी डे. 

Image credit: Pexels

हर साल की तरह इस साल भी 10 फरवरी यानी आज टेडी डे सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दिन लोग अपने खास को टेडी गिफ्ट करते हैं. 

Image credit: Pexels

टेडी डे प्यार और स्नेह व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है. टेडी डे के जरिए कपल्स एक-दूसरे को अपने दिल की बात बताते हैं. 

Image credit: Pexels

इस दिन लोग अक्सर अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपने पार्टनर को मनमोहक टेडी बियर गिफ्ट करते हैं. एक टेडी बियर पूरी तरह से प्यार, गर्मजोशी और देखभाल की भावनाओं का प्रतीक है. 

Image credit: Pexels

टेडी बियर अलग-अलग आकार, साइज और रंगों में आते हैं, लेकिन उनसे जुड़ी भावनाएं एक जैसी ही रहती हैं. 

Image credit: Pexels

टेडी बियर गिफ्ट करना आपके प्रियजनों को यह बताता है कि आपके जीवन में उन्हें साथ रख कर टेडी की तरह आरामदायक और खुशी महसूस होती है.

Image credit: Pexels

जानिए वेदर सैटेलाइट इनसैट-3डीएस के बारे में

Click Here