@Instagram/saanandverma 

शादी से पहले 'नागिन' एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना ने की बैचलरेट पार्टी, देखें तस्‍वीरें

Story created by Shikha Sharma

2 मार्च को 'नागिन' फेम एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना करण शर्मा के साथ शादी करने वाली हैं. 

Instagram/@officialsurbhic

'आई डू' से पहले एक्‍ट्रेस ने सीरियल 'इश्कबाज़' के अपने को-स्‍टार श्रेणु पारिख, नेहलक्ष्मी अय्यर, मानसी श्रीवास्तव, कुणाल जयसिंह के साथ बैचलर पार्टी की. 

Instagram/@officialsurbhic

येलो और व्‍हाइट ड्रेस में एक्‍ट्रेस सुरभि चांदना काफी क्‍यूट लग रही थीं. 

Instagram/@officialsurbhic

होने वाली दुल्हन ने अपनी फ्रेंड्स के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए प्‍यार-सा नोट भी लिखा है.

Instagram/@officialsurbhic

पार्टी के दौरान एक्‍ट्रेस ने व्‍हाइट थीम पर तैयार किया गया खूबसूरत-सा केक भी काटा है.

Instagram/@officialsurbhic

बैचलर पार्टी के दौरान गर्ल गैंग का ग्‍लेमरस अवतार भी देखने को मिला है.

Instagram/@officialsurbhic

13 साल से रिलेशनशिप में रह रहे सुरभि चंदना और करण शर्मा की रोका सेरेमनी 2023 सितंबर में हुई थी. 

Instagram/@karansharmaa_official

आज एक्‍ट्रेस की मेहंदी पार्टी है. इसके बाद दुल्हन के लिए चूड़ा सेरेमनी और हल्दी समारोह की शुरुआत होगी. 

Instagram/@officialsurbhic

सुरभि और करण शर्मा की शादी राजस्थान में चोमू पैलेस होटल में होगी.

Instagram/@officialsurbhic

और देखें

आंखों से थी दिव्‍यांग... पर हुई इनकी कुछ भविष्‍यवाणियां सच, जानिए इनके बारे में

click here