'नया है प्रोड्यूसर, मिलेगा लीड रोल, पर करना होगा... सुचित्रा पिल्लई और कास्टिंग काउच 

Story By Shikha Sharma

14/05/2024

सुचित्रा पिल्लई अपनी पेशेवर चुनौतियों के बारे में बात करने से कभी नहीं कतराती हैं. 

Instagram/@suchipilla

हाल ही में, सुचित्रा ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्‍यू में अपने "कास्टिंग काउच" अनुभव के बारे में खुलासा किया. 

Instagram/@suchipilla

सुचित्रा पिल्लई ने बताया कि काफी सालों पहले उनके पास एक कॉल आई थी. जिसमें कहा गया कि 'आप साउथ फिल्में करना चाहती हैं?'... 

Instagram/@suchipilla

सुचित्रा ने हां कहा, तो सामने से जवाब आया. इस फिल्‍म में बहुत बड़े अभिनेता हैं और निर्देशक भी बहुत बड़े हैं.

Instagram/@suchipilla

सुचित्रा ने बताया कि फिल्‍म में उन्‍हें अभिनेता की बहन की भूमिका निभानी थी.

Instagram/@suchipilla

सुचित्रा की मानें तो, रोल के लिए मुझे निर्माता के साथ कॉम्‍प्रोमाइज करने के लिए कहा गया.

Instagram/@suchipilla

कॉम्‍प्रोमाइज के सवाल पर सुचित्रा ने कहा, आपको गलत व्यक्ति और गलत नंबर मिल गया है.

Instagram/@suchipilla

उन्होंने आगे कहा, “इंडस्‍ट्री में, अक्सर ऐसे मौके आते हैं जो कुछ शर्तों के साथ आते हैं. कास्टिंग काउच के अनुभव असामान्य नहीं हैं.''

Instagram/@suchipilla

काम की बात करें तो सुचित्रा पिल्लई आखिरी बार 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में नजर आई थीं. 

Instagram/@suchipilla

और देखें

'Khatron Ke Khiladi 14: कृष्णा श्रॉफ, आसिम के अलावा फाइनल हुए ये 5 नए सितारे

साप्ताहिक राशिफल: इस हफ्ते मेष, मिथुन, सिंह राशि वालों को होगा लाभ, जानिए क्‍या कहती है आपकी किस्‍मत

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्‍या होगा इसका काम

Click Here