'Khatron Ke Khiladi 14: कृष्णा श्रॉफ, आसिम के अलावा फाइनल हुए ये 5 नए सितारे

Story created by Shikha Sharma

14/05/2024

स्टंट-बेस रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 14 के निर्माताओं ने अपने नए 5 कंटेस्‍टेंट के नामों की घोषणा कर दी है. 

Instagram/@itsrohitshetty/

इससे पहले, निर्माताओं ने कृष्णा श्रॉफ और असीम रियाज़ के नामों की घोषणा की थी. 

Instagram/@asimriaz77.official

अब 'रब से है दुआ' फेम एक्‍ट्रेस अदिति शर्मा भी इस शो का हिस्‍सा होंगी. अदिति ने कहा, "एक अभिनेता होने का मतलब सीमाओं को पार करना और अपनी सीमाओं का टेस्‍ट करना है.”

Instagram/@officialaditisharma

करण वीर मेहरा भी अब शो में नजर आएंगे. करण को 'बातें कुछ अनकही सी', 'जिद्दी दिल माने ना' जैसे शो में अपने काम के लिए जाने जाता है. 

Instagram/@karanveermehra

'तेरे इश्क में घायल' फेम एक्‍ट्रेस नियति भी शो में दमखम दिखाएंगी. उन्‍होंने शेयर किया कि 'खतरों के खिलाड़ी' का नया सीजन रियलिटी शो के क्षेत्र में उनकी शुरुआत होगी.

Instagram/@niyatifatnani

'बिग बॉस 17' के वाइल्ड कार्ड कंटेस्‍टेंट समर्थ भी अब शो का हिस्‍सा होंगे. 

Instagram/@samarthjurel

'खतरों के खिलाड़ी 14' जल्द ही कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा.

Instagram/@itsrohitshetty

और देखें

साप्ताहिक राशिफल

अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्‍या होगा इसका काम

Big Boss के इस विनर के साथ नजर आएंगी हिमांशी खुराना

जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड

Click Here