@Instagram/saanandverma 
Created By: Renu Chouhan

दो छिपकली और उनका प्यार


अमित और उसका परिवार होली की सफाई और अपने घर को पेंट कराने के बारे में सोच रहा था, क्योंकि घर में काफी धूल-मिट्टी हो चुकी थी.

Image Credit-MetaAI

तो अमित और उसका परिवार हर चीज़ को साफ करते हुए बीच में रखते जा रहे थे, तो अचानक उसकी नज़र एक लड़की की दीवार पर गई.

Image Credit-MetaAI

उस दीवार की लकड़ी अब खराब हो चुकी थी, इसीलिए उस पर टंगी सभी तस्वीरें पहले हटाई और फिर वो लकड़ी हटाई...लेकिन फिर जो देखा वो हैरान रह गए.

Image Credit-MetaAI

अमित की नज़र उस लकड़ी के चिपकी एक छिपकली पर गई, जिसका पैर एक कील में फंसा हुआ था, जिसकी वजह से वो छिपकली अपनी जगह से हिल नहीं पा रही थी.

Image Credit-MetaAI

ये कील दीवार पर टंगी एक तस्वीर की थी जिसे अमित ने 2 साल पहले लगाया था. अब पूरा परिवार हैरान कि आखिर ये छिपकली 2 सालों से ऐसे ही एक जगह पर कैसे जिंदा है.

Image Credit-MetaAI

तो अचानक अमित की बेटी की नजर एक और छिपकली पर पड़ी और जिसके मुंह में खाना था. ये सब देख पूरा परिवार पीछे हो गया और दोनों छिपकली को देखने लगा.

Image Credit-MetaAI

वो दूसरी छिपकली कील की वजह से फंसी छिपकली को अपने मुंह से खाना खिला रही थी. ये नज़ारा देख परिवार के समझ आया कि आखिर ये छिपकली 2 सालों से एक ही जगह पर कैसे जिंदा है.

Image Credit-MetaAI

क्योंकि वो दूसरी छिपकली इसके लिए हमेशा खाना लाती और उसे कभी भूखा नहीं रहने देती.

Image Credit-MetaAI

मॉरल - शेयर करने से प्यार बढ़ता है और बना रहता है.

Image Credit-MetaAI

Disclaimer - ये सभी काल्पनिक कहानियां हैं, इनका NDTV से कोई लेना-देना नहीं है.

Image Credit-MetaAI

और देखें

घमंडी लाल गुलाब का फूल

click here