@Instagram/saanandverma 

8 अप्रैल, 2024 का सूर्य ग्रहण भारत में नहीं आएगा नजर

Story created by Shikha Sharma

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, 2024 को चैत्र मास की अमावस तिथि को लगने वाला है. 

Image credit: Unsplash

8 अप्रैल को होने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण साल की सबसे बड़ी खगोलीय घटना होगी.

Image credit: Unsplash

यह ग्रहण 09:12pm से शुरू होकर देर रात 01:25am पर समाप्त होगा.

Image credit: Unsplash

लेकिन कहा जा रहा है कि यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. 

Image credit: Unsplash

मैक्सिको से शुरू होकर यह पू्र्ण सूर्य ग्रहण अमेरिका के टेक्सस से गुजरने वाला है.

Image credit: Unsplash

पूर्ण सूर्य ग्रहण लगभग हर 18 महीने में होता है. इस दौरान चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है.

Image credit: Unsplash

जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से कवर कर लेता है, तो इसकी छाया पृथ्वी पर पड़ती है, जिससे "पाथ ऑफ टोटैलिटी" बनता है.

Image credit: Unsplash

सूर्य ग्रहण विभिन्न रूपों में आते हैं, जिनमें आंशिक या वलयाकार ग्रहण शामिल हैं.

Image credit: Unsplash

और देखें

आंखों से थी दिव्‍यांग... पर हुई इनकी कुछ भविष्‍यवाणियां सच, जानिए इनके बारे में

click here