स्नो लेपर्ड के बारे में 10 कमाल की बातें

Story created by Renu Chouhan

23/10/2025

1.स्नो लेपर्ड को हिंदी में हिम तेंदुआ या बरफीला तेंदुआ कहा जाता है.

Image Credit:  Unsplash

2. ये आमतौर पर हिमालय, लद्दाख, तिब्बत, मंगोलिया और चीन में जैसे ठंडे इलाकों में 3,000 से 5,000 मीटर की ऊंचाई पर रहते हैं.

Image Credit:  Unsplash

3. स्नो लेपर्ड के शरीर पर घना और लंबा फर होता है जो इन्हें ठंड से बचाता है.

Image Credit:  Unsplash

4. इनकी पूंछ भी मोटी और बालों से भरी होती है जिससे यह अपने शरीर को लपेटकर गर्म रखते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. इनका रंग धूसर-सफेद होता है जिस पर काले या ग्रे रंग के धब्बे होते हैं, जिससे यह बर्फ में आसानी से छिप जाते हैं.

Image Credit:  MetaAI

6. स्नो लेपर्ड नील गाय, जंगली बकरी, भेड़, खरगोश और पक्षियों का शिकार करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

7. ये बहुत शर्मीले और अकेले रहने वाले जीव हैं. इन्हें पहाड़ों का भूत भी कहा जाता है क्योंकि ये बहुत कम दिखाई देते हैं.

Image Credit:  Unsplash

8. मादा स्नो लेपर्ड एक बार में 2 से 3 बच्चों को जन्म देती है. बच्चे लगभग 18–22 महीने तक मां के साथ रहते हैं.

Image Credit:  Unsplash

9. स्नो लेपर्ड का शिकार फर और हड्डियों के लिए किया जाता है.

Image Credit:  Unsplash

10. भारत, नेपाल और चीन जैसे देशों में 'Project Snow Leopard' चलाया जा रहा है ताकि इनकी संख्या बढ़ाई जा सके.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here