खतरनाक सांपों का ऐसा कारनामा उड़ा देगा होश

Byline - Sangya Singh

सांप के जोड़े का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सांपों को अठखेलियां करते हुए देखा जा सकता है.

 Video Credit: rafiquahmad85

 Video Credit: rafiquahmad85

वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत के बीचों-बीच दो सांप एक-दूसरे के साथ लिपटे हुए हैं.

 Video Credit: rafiquahmad85

ये सांप आलिंगनबद्ध होकर अठखेलियां कर रहे हैं. कभी वो उठ खड़े होते हैं, तो कभी जमीन पर गिर जाते हैं. 

ऐसे अद्भुत नजारे को वहां से गुजर रहे एक शख्स ने चुपके से कैमरे में कैद कर लिया. 

 Video Credit: rafiquahmad85

वीडियो को @rafiquahmad85 नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

 Video Credit: rafiquahmad85

जैसे ही सांपों को अहसास होता है कि कोई इंसान मौजूद है, दोनों चुपचाप अलग होकर बिल में घुस जाते हैं.

 Video Credit: rafiquahmad85

ज्यादातर लोगों ने वीडियो बनाने वाले शख्स को नसीहत दी है और लिखा है कि ऐसे वीडियो क्यों बनाते हो? 

 Video Credit: rafiquahmad85

खानपान में मामूली बदलाव से महिला ने घटाया 45 किलो वजन

Click Here