Story Created By: Shikha Sharma

सर्दियों में स्किन को ड्राइनेस से कैसे बचाएं

सर्दियों में स्किन को ड्राईनेस से बचाने के लिए आपको खास देखभाल की जरूरत होती है, ताकि स्किन मुलायम और हाइड्रेटेड बनी रहे:

Image Credit: Lexica

सर्दियों में स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है, इसलिए अच्छे मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें, जो आपकी त्वचा को गहराई से नमी दे सके.

Image Credit: Lexica

ज्‍यादा गर्म पानी से नहाने से स्किन का नेचुरल ऑयल निकल जाता है और स्किन ड्राई हो जाती है. इसलिए हमेशा हल्का गर्म पानी यूज करें.

Image Credit: Unsplash

नहाने के बाद जब त्वचा थोड़ी नम हो, तब तुरंत मॉइस्चराइज़र लगाएं. इससे नमी को लॉक करने में मदद मिलती है.

Image Credit: Lexica

विटामिन E, C, और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर आहार खाएं जैसे कि फल, हरी सब्जियां, नट्स, और मछली. ये स्किन को अंदर से हाइड्रेटेड रखते हैं.

Image Credit: Unsplash

सर्दियों में होंठ जल्दी सूख जाते हैं, इसलिए एक अच्छा लिप बाम जरूर रखें और रेगुलर इसे इस्तेमाल करें.

Image Credit: Lexica

बहुत हार्ड फेस वॉश का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये स्किन से नमी निकाल सकते हैं. माइल्ड और हाइड्रेटिंग फेस वॉश यूज करें.

Image Credit: Lexica

घर में ह्यूमिडिफायर चलाने से हवा में नमी बनी रहती है, जिससे स्किन की ड्राईनेस कम होती है.

Image Credit: Lexica

 इस हफ्ते कर्क, मकर राशि वाले रहें सावधान, जानिए क्‍या कहती है आपकी किस्‍मत 

Click Here