काली पड़ने वाली चांदी असली होती है या नकली?
Story created by Renu Chouhan
23/08/2025
आपने अक्सर नोटिस किया होगी कि मां के पैरों की पायल अक्सर काली पड़ जाती है.
Image Credit: Unsplash
उस पायल को मां बार-बार कोलगेट से साफ करती नजर आती है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
कभी सोचा है कि आखिर मां कि वो पायल असली भी है या नहीं?
आज आपको बताते हैं काली पड़ रही उन चांदी की पायल की असलियत.
Image Credit: Unsplash
दरअसल, चांदी सेंसटिव धातु होती है, हवा में मौजूद कई चीजों के संपर्क में आने के कारण उसमें कालापन आ जाता है.
Image Credit: Unsplash
अगर इसे टूथपेस्ट से रगड़ा जाए तो इसका कालापन चला जाता है.
Image Credit: Unsplash
अगर ऐसा न हो यानी कोलगेट के कालापन न जाए तो समझिए कि चांदी में मिलावट है.
Image Credit: Unsplash
वक्त के साथ काली पड़ने और साफ न होने वाली चांदी में मिलावट होती है.
Image Credit: Unsplash
अच्छी बात ये है कि 1 सितंबर, 2025 से चांदी के गहनों पर भी हॉलमार्किंग में 6 डिजिट का कोड (HUID) होगा, जो उसकी शुद्धता को बताएगा.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
बातों में जीतने के 7 कमाल के तरीके
बासी खाना खाने के खतरनाक नुकसान
बेलपत्र की चाय बनाने का आसान तरीका
Click Here