हर जगह हो रही है 'श्री राम' की गूंज, हवाई जहाज में भी दिखा राम मंदिर को लेकार लोगों में गजब का उत्साह
Image Credit: ANI
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे.
Image Credit: PTI
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही पूरे देश का माहौल 'राम मय' हो गया है. धरती से आसमान तक सिर्फ 'राम नाम की गूंज' सुनाई देर ही है.
Image Credit: PTI
अब हाल ही में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. ये वीडियो एक फ्लाइट का है.
Twitter@KirenRijiju
वीडियो में कई लोग हवाई जहाज में बैठे हुए नज़र आ रहे हैं, सभी लोग काफी उत्साह के साथ 'राम भजन' गा रहे हैं.
Twitter@KirenRijiju
किरेन रिजिजू ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "राम आयेंगे की गूंज हवा में गूंज उठी!"
Twitter@KirenRijiju
"जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा दिवस नजदीक आ रहा है और जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में राममंदिर खुलने से पहले 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान शुरू कर दिया है, हर कोई राम-मय हो गया है."
Twitter@KirenRijiju
औरदेखें
Kalaram Mandir: पीएम मोदी ने की कालाराम मंदिर में पूजा, जानिए मंदिर का महत्व और इतिहास
PRANK पर महिला को आया गुस्सा, उड़ेल दिया उबलता हुआ पानी...Video
iPhone में है दम! 16,000 फीट ऊंचाई से गिरने के बाद भी नहीं हुआ फोन को कोई नुकसान
इस तरह नासा के पहले रोबोटिक लूनर रोवर VIPER के साथ चंद्रमा पर भेजें अपना नाम