Kalaram Mandir: पीएम मोदी ने की कालाराम मंदिर में पूजा, जानिए मंदिर का महत्‍व और इतिहास

Image credit: nashik.gov.in/

प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान राम के प्रख्यात मंदिर कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना की है. 

Image credit: PTI

पर अब सवाल यह उठता है कि आखिर कालाराम मंदिर का इतिहास है क्‍या.

Image credit: nashik.gov.in/

कालाराम मंदिर नासिक के पंचवटी क्षेत्र में गोदावरी के किनारे स्थित है.

Image credit: nashik.gov.in/

रामायण से जुड़े स्थानों में पंचवटी का विशेष स्थान है, क्योंकि रामायण की कई महत्वपूर्ण घटनाएं यहीं घटी थीं. 

Image credit: Unsplash

पंचवटी नाम का अर्थ है पांच बरगद के पेड़ों की भूमि.

Image credit: Unsplash

भगवान राम, देवी सीता और लक्ष्मण ने कुछ साल दंडकारण्य वन में बिताए थे, जो पंचवटी क्षेत्र में ही स्थित है. 

Image credit: Unsplash

कहा जाता है कि भगवान राम ने यहां अपनी कुटिया स्थापित की थी, क्योंकि पांच बरगद के पेड़ों की उपस्थिति ने इस क्षेत्र को शुभ बना दिया था.

Image credit: Unsplash

यह मंदिर दो मार्च 1930 को बी आर आंबेडकर द्वारा मंदिर में दलितों के प्रवेश की मांग को लेकर शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता है.

और देखें

Atal setu: खूबसूरती के मामले में नहीं है कोई इस SEA BRIDGE का सानी

दिल्‍ली में आज यहां गए, तो होगा हर काम लेट

2100 किलो के घंटे से लेकर सोने के जूते तक, देश-विदेश से राम मंदिर पहुंच रहे हैं कई उपहार

इस तरह नासा के पहले रोबोटिक लूनर रोवर VIPER के साथ चंद्रमा पर भेजें अपना नाम

Click Here