कौन थे शिंदे गुट के शिवसेना विधायक अनिल बाबर

Facebook/@Anil Babar 

शिवसेना के विधायक अनिल बाबर का बुधवार तड़के महाराष्ट्र के सांगली जिले में निधन हो गया है.

Facebook/@Anil Babar 

शिवसेना के विधायक अनिल बाबर 74 साल के थे. सूत्रों ने बताया कि बाबर ने सांगली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Facebook/@Anil Babar 

शिवसेना विधायक अनिल बाबर सांगली जिले के खानापुर-अटपाडी से विधायक थे.

Facebook/@Anil Babar 

2022 में शिवसेना में बगावत के बाद, बाबर ने मुख्‍यमंत्री शिंदे के साथ जाने का फैसला किया था. 

Facebook/@Anil Babar 

अनिल बाबर विधायकों के उस समूह का हिस्सा थे, जो बगावत के बाद गुवाहाटी गए थे.

Facebook/@Anil Babar 

चार बार विधायक रहे अनिल बाबर ने 2019 में शिवसेना के टिकट पर चुनाव जीता था.

Facebook/@Anil Babar 

और देखें

देखें: दिल्‍ली को ये हुआ क्‍या, सब तरफ है धुंआ-धुंआ

किसने कहा था बापू को 'महात्मा'

Click Here