किसने कहा  था बापू को 'महात्मा', क्‍या था उनका पसंदीदा खेल, महात्मा गांधी के बारे में 10 फैक्‍ट

Image Credit: Unsplash

1930 में टाइम मैगज़ीन का मैन ऑफ द ईयर के लिए महात्मा गांधी को नामित किया गया था. वह पहले और अकेले इंडियन हैं, जिन्हें इस उपाधि से सम्मानित किया गया है.

Image credit: FB/mahatma.gandhiji


महात्मा गांधी को पांच बार नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नोमिनेट किया गया था, लेकिन उन्हें कभी यह अवॉर्ड मिला नहीं.

Image credit: FB/mahatma.gandhiji


आयरिश लहजे में महात्मा गांधी अंग्रेजी बोलते थे. दरअसल उनके कुछ टीचर्स में से एक आयरिश थे.

Image credit: FB/mahatma.gandhiji


बापू ने दक्षिण अफ्रीका में बोअर युद्ध के दौरान सेना में सेवा की थी.

Image credit: FB/mahatma.gandhiji


महात्‍मा गांधी जब दक्षिण अफ़्रीका में थे, तो उन्‍हें फ़ुटबॉल बहुत पसंद था. वास्तव में, उन्होंने दो टीमों की स्थापना भी की थी.

Image credit: FB/mahatma.gandhiji


मात्र 13 साल की उम्र में महात्मा गांधी का विवाह 14 वर्षीय कस्तूरबा गांधी से हुआ था.

Image credit: FB/mahatma.gandhiji


महात्मा गांधी और फेमस रूसी नोवलस्टि लियो टॉल्स्टॉय रेगुलरी एक-दूसरे को पत्र भेजते थे.

Image credit: FB/mahatma.gandhiji


आपको बता दें कि महात्मा गांधी की अंतिम यात्रा 8kg लंबी थी. इस यात्रा में भारी भीड़ "बापू" के शोक में डूबी हुई नजर आई थी.

Image credit: FB/mahatma.gandhiji


भारत में 53 और विश्‍व में 48 सड़कों का नाम महात्‍मा गांधी के नाम पर रखा गया हैं.

Image Credit: Unsplash


मोहनदास करमचंद गांधी यानी बापू को सबसे पहले उनके दोस्‍त प्राणजीवन मेहता ने एक में पत्र 'महात्मा' कहा था.

Image credit: FB/mahatma.gandhiji

और देखें

टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से शाहरुख खान की जवान गायब

Shreyas Talpade को आया हार्ट अटैक

Click Here