poojaa_singh__1598950758_2388494537783154872_1574309231-byzgdqdcpc.jpg

Story created by Shikha Sharma

NDTV-India-light-rguxxtjhva.png

13 साल में पूरी तरह बदल चुकी हैं 'दीया और बाती हम' की एमिली राठी, एक्‍ट्रेस को देख फैंस भी हुए हैरान

15/04/2024
poojaa_singh__1598845968_2387615494764383088_1574309231-aehelhkkfs.jpg

स्टार प्लस पर साल 2011 में आया सीरियल 'दीया और बाती' काफी फेमस हुआ था.

Iinstagram/@poojaa_singh_

15/04/2024
poojaa_singh__1598950758_2388494537783154872_1574309231-byzgdqdcpc.jpg

शो में संध्या राठी की देवरानी एमिली राठी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा सिंह ने भी फैंस का दिल जीत लिया था. 

Iinstagram/@poojaa_singh_

15/04/2024
jpg_(1)-qbxlycjyee.jpg

पर शो में सीधी-साधी सी दिखने वाली पूजा का अब लुक काफी बदल चुका है.

Iinstagram/@poojaa_singh_

15/04/2024

उनका सोशल मीडिया अकाउंट इंस्‍टाग्राम पूजा की ग्‍लैमरस तस्‍वीरों से भरा हुआ है.

Iinstagram/@poojaa_singh_

15/04/2024

पूजा सिंह ने ए मेरे हमसफर, दिल से दिल तक और आज की हाउसवाइफ जैसे सीरियल्स में काम किया है. 

Iinstagram/@poojaa_singh_

15/04/2024

अभी हाल ही में एक्‍ट्रेस ने एक्टर करण शर्मा के साथ शादी की थी. जिसके बाद सोशली मीडिया पर उनकी तस्‍वीरें खूब वायरल हुईं थीं.

Iinstagram/@poojaa_singh_

15/04/2024

बता दें, करण शर्मा औऱ पूजा सिंह की यह दूसरी शादी है. इससे पहले करण ने टिया कर से साल 2016 में शादी की थी और 2019 में दोनों का तलाक हो गया. 

Iinstagram/@poojaa_singh_

15/04/2024

जबकि पूजा सिंह ने साल 2017 में कपिल चट्टानी से शादी की थी. जबकि कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया था.

Iinstagram/@poojaa_singh_

15/04/2024

और देखें

क्या अब इन्हें डेट कर रहे मुनव्वर फारुकी?

‘अनुपमा' की संस्कारी बहू किंजल की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

100 किलो का भारी-भरकम गाउन पहन टेम्पो से उतरीं उर्फी जावेद

इतनी बदल चुकी हैं 'ये हैं मोहब्ब्तें' की 'मिहिका वर्मा

Click Here