जानें क्या है Chandipura Virus, जिसने गुजरात में 6 बच्चों की ले ली जान
Byline Aishwarya Gupta
17/07/2024 मानसून में कई तरह के संक्रमण तेजी से पैर पसारने लग जाते हैं. इन दिनों गुजरात और राजस्थान में एक जानलेवा वायरस तेजी से फैल रहा है.
Image credit: Pexels
बच्चों में फैल रहे इस संक्रमण को लेकर लोगों के मन में खौफ बैठ गया है. चांदीपुरा वायरस बच्चों को अपना शिकार बना रहा है.
Image credit: Pexels
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल के अनुसार, इस वायरस के कारण पिछले पांच दिनों में छह बच्चों की मौत होने का संदेह है.
Image credit: Pexels
जबकि मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है - गुजरात से 9, राजस्थान से 2 और मध्य प्रदेश से 1.
Image credit: Pexels
चांदीपुरा बीमारी एक वायरस है जो फ्लू से लेकर दिमागी बुखार तक जैसी गंभीर बीमारियों का कारण है.
Image credit: Pexels
इसका नाम चांदीपुरा इसलिए पड़ा, क्योंकि साल 1965 में महाराष्ट्र के चांदीपुरा गांव में पहली बार इस वायरस के मामले सामने आए थे.
Image credit: Pexels
चांदीपुरा वायरस रबडोविरिडे फैमिली का एक आरएनए वायरस है. जो कीट पतंगों, मच्छर और मक्खियों से फैलता है.
Image credit: Pexels
चांदीपुरा वायरस मुख्य रूप से मच्छरों, बालू मक्खी, टिक्स और सेंडफ्लाई के जरिए फैलता है.
Image credit: Pexels
इसके गुजरात में कई केस पाए गए हैं. अब राजस्थान में भी चांदीपुरा वायरस के मामले सामने आ रहे हैं.
Image credit: Pexels
इस संक्रमण में बच्चों के अंदर इंसेफेलाइटिस के लक्षण दिखाई दिए हैं. जो एक गंभीर बीमारी है.
Image credit: Pexels
और देखें
19 June का इतिहास : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज ही हुआ था जन्म
14 June का इतिहास: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हुआ था आज जन्म
18 June का इतिहास : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की आज ही के दिन हुई थी मृत्यु
17 June का इतिहास: फ्रांस ने ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' अमेरिका को किया था गिफ्ट
Click Here