ज्यादा नमक खाने के हैं शौकीन, तो पढ़ लें इसके खतरनाक नुकसान

Story created by Renu Chouhan

03/2/2025

कई लोगों की आदत होती है थाली में रखी सब्जी में अलग से और नमक डालकर खाते हैं. क्योंकि उन्हें हर बार सब्जी में नमक कम ही लगता है.

Image Credit:  Unsplash

अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको बता दें कि इसके एक नहीं बल्कि कई नुकसान हैं, जानिए यहां..

Image Credit:  Unsplash

1. ब्लोटिंग - ज्यादा नमक खाने से शरीर में वाटर रिटेंशन होता है जिससे शरीर हमेशा फुला-फुला और ब्लोटिड लगता है.

Image Credit:  Unsplash

2. हाई बीपी - नमक खाने से एकदम से शुगर लेवल स्पाइक करता है. जिससे अचानक गर्मी लगना, घबराहट यहां तक दिल की बीमारी का खतरा हो सकता है.

Image Credit:  Unsplash

3. डिहाइड्रेशन - ज्यादा नमक यानी ज्यादा पानी की प्यास. इसका नतीजा होगा शरीर में ब्लोटिंग. वहीं, नमक से हमेशा मुंह सूखता है, जिससे बार-बार प्यास लगती है.

Image Credit:  Unsplash

4. सिर दर्द -  जब शरीर डिहाइड्रेटिड होगा तो उसका एक लक्षण सिर दर्द भी है, जो लंबे समय तक बना रह सकता है.

Image Credit:  Unsplash

5. वजन बढ़े - कई लोगों में देखा जाता है कि हाई सोडियम से शरीर का वजन भी बढ़ता है.

Image Credit:  Unsplash

7. थकान और नींद में कमी - जी हां, थकान और नींद की कमी आती है. इसकी वजह होती है ज्यादा नमक खाने से बड़ा बीपी.

Image Credit:  Unsplash

एक्सपर्ट के मुताबिक एक इंसान को यानी अडल्ट को एक पूरे दिन में 2.3 ग्राम से ज्यादा नमक नहीं खाना चाहिए.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

सोडियम की मात्रा को कम करते हैं ये मसाले

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here