Image Credit: nehwalsaina

साइना नेहवाल समेत इन भारतीय खिलाड़ियों ने झेला तलाक का दर्द 

Image Credit: nehwalsaina

साइना नेहवाल 

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने आपसी सहमति से अलग होने के फैसले की घोषणा की है. दोनों ने दिसंबर 2018 में शादी की थी.

Image Credit: nehwalsaina

सोशल मीडिया पर लिखा

साइना ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, ‘‘जिंदगी हमें कभी-कभी अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला किया है...'' 

Image Credit: nehwalsaina

कई और तलाक

सिर्फ साइना ही नहीं बल्कि कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें जीवनसाथी से अलग होने का जख्म झेलना पड़ा है. इनके हाई प्रोफाइल तलाक पूरे देश में चर्चा का विषय बने.

Image Credit: hardikpandya93

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टान्कोविक का तलाक चर्चा में रहा था. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य  है. दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की थी. 

Image Credit: mirzasaniar

सानिया मिर्जा

सानिया और शोएब मलिक अलग हो चुके हैं. दोनों ने अप्रैल 2010 में शादी की थी. जनवरी 2024 में रिश्ता खत्म हो गया था. इनका एक बेटा है, जिसका नाम इजहान मिर्जा है. 

Image Credit: dhanashree9

युजवेंद्र चहल 

युजवेंद्र चहल और धनश्री के रास्‍ते भी जुदा हो चुके हैं. भारतीय स्पिनर गेंदबाज चहल ने 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी के तौर पर धनश्री को दिए. 

Image Credit: shikhardofficial

शिखर धवन

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन भी इस जख्म को सह चुके हैं. आयशा मुखर्जी से उनका तलाक हो चुका है. इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है. 

Image Credit: mdshami.11

मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज शमी भी इस लिस्ट में हैं. शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी, साल 2018 के बाद दोनों के रिश्ते खराब हुए. दोनों अलग रहने लगे. 

और देखें

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए

अश्विन के नाम दर्ज गजब का कारनामा

इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें