मॉरिशस से अली और जैस्मिन की रोमांटिक वीडियो वायरल, एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे कपल 

Story created by Aishwarya Gupta

03/05/2024

बिग बॉस 14 का फेमस कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी इन दिनों मॉरिशस में वेकेशन मना रहे हैं. 

Instagram/@alygoni

फेमस टीवी कपल आए दिन वेकेशन से अपनी खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. 

Instagram/@alygoni

वहीं, अब अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर मॉरिशस का एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गर्लफ्रेंड के साथ समुद्र के बीचो-बीच इश्क फरमा रहे है.

Instagram/@alygoni

शेयर किए गए वीडियो में एक्टर जैस्मिन के साथ मॉरिशस की यॉट पर रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- खूबसूरत सूर्यास्त और खूबसूरत गाना. 

Instagram/@alygoni

इससे पहले इस कपल ने कु फोटोज शेयर की थी, जिसमें दोनों जंगल की सैर करते नजर आए थे. साथ ही तस्वीरों में शेर की झलक भी देखने को मिल थी. 

Instagram/@alygoni

बता दें, कपल कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और आए दिन दोनों की शादी की खबरें भी सामने आती रहती हैं. 

Instagram/@alygoni

हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अली गोनी ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात की थी. 

Instagram/@alygoni

एक्टर ने बताया था कि उनकी मां उन्हें शादी करने के लिए कह रही हैं, वो और जैस्मिन भी इसके लिए तैयार हैं. इसलिए शायद आप जल्द इस बारे में सुनेंगे. 

Instagram/@alygoni

और देखें

आज से शुरू होगा ये नया टीवी शो, लीड रोल में नजर आएंगी देबात्मा शाह

टेक बिलिनेयर अंकुर जैन ने रचाई पूर्व WWE रेसलर Erika Hammond से शादी

इन तीन चीजों के बाद न करें दांतों को ब्रश

इतनी बदल चुकी हैं 'ये हैं मोहब्ब्तें' की 'मिहिका वर्मा', ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह जाएंगे आप

Click Here