विराट या धोनी नहीं, ये हैेें भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर
Story created by Renu Chouhan
08/03/2025
जी हां, अगर आपको लगता है कि टीम इंडिया के विराट कोहली या फिर कैप्टन रह चुके महेंद्र सिंह धोनी, सबसे अमीर क्रिकेटर हैं, तो आप गलत हैं.
Image Credit: Insta/radhikaraje
क्योंकि भारत में ही एक ऐसा क्रिकेटर भी है जिसे दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि इस क्रिकेटर को अपने पिता 25 हज़ार करोड़ से ज्यादा कि विरासत मिली है.
Image Credit: Insta/radhikaraje
इसी के साथ इनके पास दुनिया के सबसे बड़े घरों में से एक घर है, जिसका नाम है लक्ष्मी विलास पैलेस. ये पैलेस ब्रिटेन के किंग चार्ल्स के घर बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ा है.
Image Credit: Insta/radhikaraje
और इस क्रिकेटर का नाम है समरजीत सिंह गायकवाड़, जो गुजरात के बड़ौदा के शाही परिवार से हैं.
Image Credit: Insta/radhikaraje
समरजीत सिंह गायकवाड़ के परिवार ने 18वीं सदी की शुरुआत में गुजरात पर शासन किया था.
Image Credit: Insta/radhikaraje
महाराजा समरजीत सिंह गायकवाड़ रणजी ट्रॉफी में गुजरात टीम के कप्तान रह चुके हैं. इन्होंने 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.
Image Credit: Insta/radhikaraje
समरजीत सिंह गायकवाड़ अपने परिवार के साथ बड़ौदा के लक्ष्मी विलास पैलेस में रहते हैं, जिसकी कीमत 25 हज़ार करोड़ रुपये है.
Image Credit: Insta/radhikaraje
लक्ष्मी विलास पैलेस को बड़ौदा महल के नाम से भी जाना जाता है. ये महल 1890 में बनाया गया था, जो कि 30 लाख स्क्वेयर फीट में बना है. इसे ब्रिटिश इंजीनियर डिज़ाइनर मेजर चार्ल्स मंट ने डिज़ाइन किया था.
Image Credit: Insta/radhikaraje
इस महल में 170 से ज्यादा कमरे, प्राइवेट गोल्फ कोर्स, परिवार के इतिहास से भरा म्यूजियम भी है. बता दें, बकिंघम पैलेस सिर्फ 8.2 लाख स्क्वेयर फीट है और मुकेश अंबानी का एंटिलिया 48,780 स्क्वेयर फीट है.
Image Credit: Insta/radhikaraje
ये महल चार मंजिला है, जो लगभग 700 एकड़ में फैला है. महल के चारों और शानदार बगीचे हैं. इन बगीचों का डिजाइन प्रसिद्ध वनस्पतिशास्त्री (Botanist) सर विलियम गोल्डरिंग ने किया था.
Image Credit: Insta/radhikaraje
बता दें, इस महल को आम लोग भी देख सकते हैं. सिर्फ 150 रुपये कि टिकट लेकर महल के अंदर जा सकते हैं. यहां का म्यूज़ियम देखने के लिए 150 की फीस और देनी पड़ती है.
Image Credit: Insta/radhikaraje
खास बात ये, जब भी महाराजा इस महल में होते हैं जो बाहर एक लाल बत्ती ऑन रहती है.
Image Credit: Insta/radhikaraje
और देखें
भारत के सबसे बड़े घर की मालकिन, क्रिकेटर की हैं पत्नी
स्टीव जॉब्स की कही 10 बातें, जो आपको बहुत कुछ सीखा देंगी
कैटरीना कैफ पहुंची कुंभ, सास भी दिखीं साथ
'वो कौन-सी चीज़ जो जीवन में कभी दोबारा नहीं मिल सकती'
Click Here