गणतंत्र दिवस परेड: आज शाम 6 बजे तक इन रास्तों से बचें, रिहर्सल का होगा ट्रैफिक पर असर
Image Credit: PTI
गणतंत्र दिवस परेड की ‘फुल ड्रेस रिहर्सल' के दौरान मंगलवार को मध्य दिल्ली में वाहन यातायात प्रभावित होने की आशंका है. पुलिस ने एक परामर्श में यह जानकारी दी.
Image Credit: PTI
‘फुल ड्रेस रिहर्सल' का मार्ग वही होगा जो गणतंत्र दिवस की परेड का होता है.
Image Credit: PTI
रिहर्सल 10 बजे से शुरू होकर कर्त्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा चौराहे, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर खत्म होगी.
Image Credit: PTI
परेड के चलते विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. रिहर्सल के अंत में यह मार्ग फिर से खुल जाएगा.
Video Credit: ANI
परामर्श में कहा गया है कि सी-हेक्सागन-इंडिया गेट सुबह सवा नौ बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा.
Video Credit: ANI
सुबह साढ़े 10 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर दोनों साइट जाने की इजाजत नहीं होगी.
Video Credit: ANI
परामर्श के अनुसार, यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक परेड मार्ग के इस्तेमाल से बचें.
Video Credit: ANI
केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों से एंट्री और एक्जिट की सुविधा सुबह 5 बजे से रोक दी गई है और बैन दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा.
Video Credit: ANI
पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड, कमला मार्केट चौराहा, दिल्ली सचिवालय, प्रगति मैदान, हनुमान मंदिर, मोरी गेट, आईएसबीटी-कश्मीरी गेट, आईएसबीटी-सराय काले खां और तीस हजारी कोर्ट पर बस सेवा के मार्ग में कटौती की जाएगी.
Video Credit: ANI
गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें राष्ट्रीय राजमार्ग-24, रिंग रोड से होकर भैरों रोड पर समाप्त होंगी.
Video Credit: ANI
परामर्श में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से आने वाले लोग मार्ग संख्या 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगे और आईएसबीटी-आनंद विहार तक आएंगे.
Video Credit: ANI
गाजियाबाद से वजीराबाद पुल की ओर जाने वाली बसों को मोहन नगर से भोपरा चुंगी की ओर मोड़ दिया जाएगा.
Video Credit: ANI
औरदेखें
जानें कौन हैं राम के अनोखे भक्त रामनामी, पूरे शरीर पर गुदवाते हैं राम का नाम
चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे से आए गुलदाउदी, जरबेरा जैसे फूलों से सजा राम मंदिर... देखें तस्वीरें
मुंबई से लेकर उत्तराखंड तक, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले दुल्हन की तरह सज रहा है देश
Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की मूर्ति को 114 कलशों के जल से कराया गया स्नान