@Instagram/saanandverma
Image Credit: ANI
Republic Day 2024: परेड देखने का है मन, तो जानें कहां से और कैसे खरीदें टिकट
गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन दिल्ली के राजपथ पर सुबह 10:00 बजे से किया जाता है.
Image Credit: PTI
ऑनलाइन कैसे खरीदें परेड की टिकट?
Image Credit: Unsplash
IMS या रक्षा मंत्रालय के इनविटेशन ऑनलाइन पोर्टल aamantran.mod.gov.in/login पर जाएं.
अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, और फिर उस पर भेजा गया OTP डालें.
Image credit: aamantran.mod.gov.in/login
बाकी डिटेल जैसे अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता और कैप्चे कोड भरें और रजिस्टर करें.
Image Credit: Unsplash
इवेंट की लिस्ट से "गणतंत्र दिवस परेड" सेलेक्ट करें. फिर एक आईडी टाइप चुनें और एक वैलिड आईडी अपलोड करें.
Image Credit: PTI
टिकट के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें. अब टिकट डाउनलोड कर लें.
Image Credit: Unsplash
ऑफ़लाइन कैसे खरीदें?
Image Credit: Unsplash
आप ITDC यात्रा काउंटर, DTDC काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं. संसद भवन रिसेप्शन ऑफिस और जनपथ पर भारत सरकार के टूरिस्ट ऑफिस से भी टिकट खरीदी जा सकती है.
Image credit: itdc.co.in
और देखें
गणतंत्र दिवस: दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर करेगी मार्च
click here