17 नवंबर : रीता फारिया ने भारत के लिए जीता पहला ‘मिस वर्ल्ड खिताब'
Story created by Renu Chouhan
17/11/2024 देश-दुनिया के इतिहास में 17 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1526 में मुगल शासक बाबर ने सिंध के रास्ते पांचवीं बार भारत में प्रवेश किया और इस बार यहां अपना शासन कायम करने में सफल रहा.
Image Credit: Openart
1869 में भूमध्यसागर को लाल सागर से जोड़ने वाली स्विज नहर को दस साल के निर्माण कार्य के बाद नौवहन के लिए खोला गया.
Image Credit: Unsplash
1915 में विष्णु गोपाल पिंगले को पुणे के निकट तालेगांव जेल में फांसी पर लटकाया गया. 1928 में लाला लाजपत राय का निधन.
Image Credit: Unsplash
1966 में भारत की रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड खिताब जीता. वह यह खिताब जीतने वाली एशिया की पहली महिला बनीं.
Image Credit: Insta/thepageantbuzz
1966 में सोवियत संघ ने अपना एक मानवरहित सुदूर नियंत्रित यान चंद्रमा की सतह पर उतारा.
Image Credit: Unsplash
1997 में मिस्र के उग्रवादियों ने लक्सर में टेंपल ऑफ हत्शेप्सुत देखने आए विदेशी पर्यटकों पर हमला किया जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.
Image Credit: Unsplash
2022 में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का मताधिकार छिना. निर्वाचन आयोग ने दिया मतदाता सूची से नाम हटाने का आदेश.
Image Credit: Insta/azam.khan.unofficial
2023 में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेड़ों में लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादियों समेत कुल छह आतंकवादी मारे गए.
Image Credit: Unsplash
और देखें
अंतरिक्ष में इंसान से पहले पहुंचने वाले कुत्ते की कहानी
SRK के बॉडीगार्ड की सैलरी सुन उड़ जाएंगे होश
ट्रैफिक पुलिस के इस इशारे का मतलब नहीं जानते होंगे आप
प्रेमचंद के 7 प्रसिद्ध हिंदी उपन्यास, एक बार पढ़ें जरूर
Click Here