Byline: Shikha Sharma

25/03/2025

Relationship advice: Ex से दोबारा कर रहे हैं दोस्‍ती, तो खुद से जरूर करें ये 5 सवाल

Image Credit: Unsplash

रिश्‍ते बेहद नाजुक होते हैं, इनमें जरा-सी लापरवाही, आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है.

Image Credit: Unsplash

किसी भी रिश्‍ते से बाहर आना आसान बात नहीं होती, यही कारण है कि आज भी रिश्‍ते बिगड़ते और बनते रहते हैं.

Image Credit: Unsplash

क्‍या आप भी अपने पुराने रिश्‍ते को भूल नहीं पा रहे हैं, और एक बार फिर उसी रिश्‍ते में जाना चाहते हैं, तो पहले खुद से ये सवाल जरूर करें. 

Image Credit: Unsplash

पहला- अपने Ex के साथ रिश्‍तों के बारे में गहराई से सोचें और यह समझने की कोशिश करें कि आपके लिए क्या काम करता है और क्या नहीं.

Image Credit: Unsplash

दूसरा- अगर आपके Ex ने आपके साथ गलत बिहेव किया था, तो यह जानना अहम है कि क्या उन्होंने अपने बिहेव में परिवर्तन किया है और क्या वे अब एक हेल्‍दी रिलेशनशिप के लिए तैयार हैं.

Image Credit: Unsplash

तीसरा- अपने Ex के साथ फिर से जुड़ने से पहले, यह सुनिश्चित करें कि आप इसके लिए तैयार हैं और आपके पास एक स्वस्थ दृष्टिकोण है.

Image Credit: Unsplash

चौथा- आपके Ex और आपके बीच अभी भी इमोशनल अटेचमेंट है? यह जानना जरूरी है कि क्या यह जुड़ाव अभी भी मजबूत है.

Image Credit: Unsplash

पांचवा- यह सोचें कि आपको अभी भी क्या कदम उठाने की ज़रूरत है ताकि आप पुरानी गलतियों को दोबारा न दोहरा पाएं?

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

 आज का तापमान (25 March, 2025) 

 खरीदना चाहते हैं Online AC? तो इन बातों को पहले जान लें 

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

Click Here