@Instagram/saanandverma 
12/09/2024
Byline Aishwarya Gupta

मानसून में इस तरह
नमी और दीमक से बचाएं अपने फर्नीचर, जान लें ये बेहतरीन उपाय

मानसून जहां अपने साथ ताजगी और ठंडक लेकर आता है, वहीं यह मौसम अपने साथ कई परेशानियां भी लाता है. 

Image Credit: Pexels

इन्हीं में से एक परेशानी है फर्नीचर में दीमक और नमी की समस्या, जिससे हर कोई परेशान रहता है. 

Image Credit: Lexica

अगर सही समय पर ओर ध्यान न दिया जाए, तो दीमक और नमी दोनों मिलकर आपके सुंदर और महंगे फर्नीचर को खराब कर सकते हैं. 

Image Credit: Lexica

हालांकि कुछ आसान टिप्स की मदद से आप अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने वाले इन फर्नीचर्स को मानसून में काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं. 

Image Credit: Lexica

सबसे पहले फर्नीचर पर एंटी-टर्माइट स्प्रे का छिड़काव करें. इससे दीमक का खतरा कम होगा और आपका फर्नीचर भी सुरक्षित रहेगा. 

Image Credit: Lexica

नेफ़थलीन बॉल्स दीमक को दूर रखने में बेहद असरदार होते हैं. इन बॉल्स को आप अपनी अलमारी, दराज और दूसरे फर्नीचर्स के अंदर रख सकते हैं. यह नमी को भी कंट्रोल करते हैं.

Image Credit: Pexels

मानसून के दौरान फर्नीचर्स को साफ करने के साथ ही उन्हें सूखा रखना भी बहुत जरूरी है. फर्नीचर पर जमी हुई धूल और गंदगी को साफ करने के लिए उन्हें गीले नहीं, बल्कि सूखे कपड़े से पोछें. 

Image Credit: Pexels

दीवार और फर्नीचर के बीच थोड़ा गैप जरूर रखें, इससे नमी का असर कम होगा और दीमक का खतरा भी घटेगा.

Image Credit: Pexels

और देखें

इस तरह चुटकियों में पता करें WhatsApp पर किसने किया आपको ब्लॉक

click here