@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta 

गर्मियों में इन चीजों से बचाएं अपनी कार, नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा!

06/04/2025

Image credit: Pexels 

गर्मियों के मौसम में तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण आपकी कार पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे उसकी सुरक्षा और एफिशिएंसी पर असर पड़ सकता है. 

Image credit: Pexels 

अगर आप अपनी कार में ऐसी चीजें रख रहे हैं जो गर्मी और सूर्य की किरणों के संपर्क में आने पर विस्फोटक या हानिकारक हो सकती हैं, तो यह बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं. 

Image credit: Pexels 

जैसे कि, कार में गैस सिलेंडर, स्प्रे कैन, लिक्विड पदार्थ या अन्य ज्वलनशील सामग्रियां रखना खतरनाक हो सकता है. 

Image credit: Pexels 

इसके अलावा, गर्मियों में कार में बंद पानी की बोतलें या बैटरी ऑपरेटेड प्रोडक्ट्स भी हाई टेम्प्रेचर के कारण खराब हो सकते हैं या सुरक्षा खतरे पैदा कर सकते हैं. 

Image credit: Pexels 

चश्मे का लेंस एक मैग्नीफाइंग ग्लास का काम करता है. डैशबोर्ड पर रखे चश्मे के कांच पर जैसे ही धूप पड़ती है, उसके पास रखी वस्तु में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. 

Image credit: Pexels 

वहीं, प्लास्टिक की बोतल भी कार में न रखें. सूरज की गर्मी प्लास्टिक से केमिकल्स रिलीज करती है, जो पानी के साथ शरीर में जाकर सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं. 

Image credit: Pexels 

इतना ही नहीं, खाली प्लास्टिक की बोतल सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करके कार में आग लगने का कारण भी बन सकती है.

Image credit: Pexels 

लाइटर को जितना ज्यादा चार पहिया वाहन से दूर रखा जाए उतना बेहतर होगा, क्योंकि बहुत लोगों को नहीं पता कि कब एक छोटी सी चिंगारी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. 

और देखें

चिड़चिड़ा हो गया है आपका बच्चा, उसके गुस्से को इन बेस्ट टिप्स से करें कंट्रोल

Click here