होली के बाद बच्चों की स्किन से कलर कैसे हटाएं?

Story created by Renu Chouhan

13/03/2025

रंगों और मस्ती भरे होली के दिन के बाद, छोटे बच्चों खासकर नवजात और टॉडलर्स की नाज़ुक त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है.

Image Credit:  Unsplash

क्योंकि होली के दौरान बच्चों की त्वचा पर लगे रंग, धूल या पानी से उन्हें एलर्जी व रूखापन हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  IANS

यहां केवीआर हॉस्पिटल के डॉ. कुशल अग्रवाल कुछ सरल सुझाव आपको बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी बच्चे की त्वचा को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं.

1.धीमे-धीमे साफ़ करें- नहलाने से पहले, सूखा रंग हल्के हाथों से झाड़ें. फिर गुनगुने पानी और माइल्ड बेबी सोप या क्लींजर का इस्तेमाल करें. बहुत ज़ोर-ज़ोर से रगड़ने से बचें, ताकि त्वचा में जलन न हो.

Image Credit:  Unsplash

2.बालों की सौम्य देखभाल - शिशुओं के बालों को धीरे-धीरे धोएं. बड़े बच्चों के बालों में हल्का शैम्पू लगाएं और ध्यान रखें कि साबुन या रंग आंखों में न जाए.  

Image Credit:  Unsplash

3. मॉइश्चराइज़िंग है ज़रूरी - पानी पोंछने के बाद बेबी लोशन, क्रीम या हल्का नारियल तेल लगाएं. इससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है और किसी भी तरह की खुजली या रुखेपन से राहत मिलती है. 

Image Credit:  Unsplash

4. सावधानीपूर्वक जांच - बच्चे के शरीर पर लाल धब्बे, रैशेज़ या कोई असामान्य सूजन दिखे तो तुरंत साफ़ पानी से फिर से धोएं और ज़रूरत लगे तो डॉक्टर से सलाह लें.

Image Credit:  Unsplash

5. अच्छे से सफाई - नहाने के दौरान कान के पीछे, उंगलियों के बीच, और गर्दन जैसी जगहें भी जांच लें क्योंकि वहां रंग छिपा रह सकता है. 

Image Credit:  IANS

6. आराम और सुरक्षा - बच्चे को नहलाने के बाद गुनगुने कमरे में रखें और पर्याप्त आराम दें. इससे उनका शरीर और त्वचा दोनों जल्दी रिकवर कर पाएंगे. 

Image Credit:  Unsplash

थोड़ी-सी अतिरिक्त सावधानी और प्यार भरी देखभाल से आप होली के बाद भी अपने बच्चे की त्वचा को स्वस्थ, मुलायम और सुरक्षित रख सकती हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

होलिका दहन में क्यों चढ़ाएं नारियल और काले तिल?

भारत की इन 6 जगह नहीं खेली जाती होली

होली के दिन सबसे पहले रंग किसे लगाना चाहिए?

मथुरा की 'लट्ठमार होली' की शानदार तस्वीरें

Click Here